♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हादसा : दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी, 27 की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले के घाटमपुर में शनिवार (1 अक्टूबर) की रात भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तालाब में जा गिरी गई। ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु तालाब के पानी में डूब गए।

एसपी कानपुर आउटर समेत छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तालाब से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए अफसरों को घायलों के यथोचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार समेत 35-40 लोगों को लेकर बक्सर घाट उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। शनिवार रात सभी लौट रहे थे कि तभी साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। रात नौ बजे तक पुलिस ने 22 शवों को निकाल लिया था। पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी भी तालाब में तलाश जारी है।

हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जाताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के साथ प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अनुग्रह राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे.

राष्ट्रपति ने भी जताया दु:ख

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.

सीएम कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री योगी पूरे मामले की निगरानी खुद कर रहे हैं. इसके अलावा मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी श्रद्धालु उन्नाव जिले (Unnao District) में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी एक-एक कर वहां पहुंचा शुरू हो गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. साथ ही घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000