
गडहिया मोहन में उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई डा. अम्बेडकर की जयंती
ग्राम सभा गडहिया मोहन के खलिहान में आयोजित कार्यक्रम बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई उनके जन्मोत्सव पर उपस्थित बृजकिशोर दुबे( ग्राम प्रधान) डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया और आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों ( छोटेलाल भारती राजेश भारती चन्द्रमा भारती) को अभार व्यक्त किया
इसके साथ ही अपने सभी ग्रामवासियों को तन मन धन के साथ हर समय साथ रहने की बात कही, इस दौरान उपस्थित गोरख यादव शशिभुषण उपाध्याय गुड्डू दुबे छोटेलाल भारती राजेश भारती राहुल यादव दुर्गेंद्र राय सोनू भारती
दुर्गेंद्र राय और गोल्डेन कुशवाहा ने अपने भाषण में कहा की डॉ. भीम राव अम्बेडकर को किसी जाति धर्म में नही बांटा जा सकता है वह एक ऐसे महान पुरुष थे जिन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण करके हमारे देश को एक नई दिशा एवं कानून व्यवस्था दी है समाज में सभी को अधिकार समानता का भाव व सहभागिता की वकालत करके डा. भीम राव अम्बेडकर ने सर्वसमाज का समान किया है