22 वर्षीय बेटे ने बुलेट मांगी, पिता ने मना किया तो कर ली आत्महत्या
पिता ने अपने 22 साल के बेटे को बुलेट नहीं दिलाई तो उसने सुसाइड कर लिया। वह 11वीं का छात्र था। घर में पहले से ही 2 बाइक थीं। इसलिए पिता ने इनकार किया था। उन्हें भला क्या पता थी कि बेटा घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खा लेगा। मामला कोटा के राजपुरा गांव का है।
[poll id=”7″]
खेत में जाकर खाया कीटनाशक
जानकारी के अनुसार, राजपुरा गांव निवासी ओम प्रकाश खेती करते हैं। उनका बेटा अजय 11वीं में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से अजय अपने पिता से बुलेट दिलाने की जिद कर रहा था। रविवार को भी उसने जिद की थी। परिवार के लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद खेत में चला गया। वहां सरसों की फसल में कीड़े मारने की दवा खा ली। इस बीच मुंह से झाग निकलने लगे तो परिजन उसे बारां हॉस्पिटल लेकर आए। वहां से उसे कोटा रेफर किया गया। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अजय तीन बहनों का इकलौता भाई था।
बारां सदर थाना ASI हंसराज मीणा ने बताया कि अजय का पोस्टमॉर्टम करवाया है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।