Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

17 छक्के… 45 रन तो सिर्फ 1 ओवर में मारे, बस इतनी गेंदों में बनाया शतक, अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट के पनपने के बाद अफगानिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं. और, वहां के उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं उस्मान गनी. अफगानिस्तान के इस ओपनर ने विस्फोटक शतक लगाया है. उनके जमाए हाहाकारी शतक की हद का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 45 रन सिर्फ एक ओवर में मारे हैं, जो कि प्रोफेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. और, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आने वाले समय में शायद ही टूटता दिखे. अब क्रिकेट में एक ओवर यानी 6 गेंदों में ज्यादा से ज्यादा 36 रन बनते हैं तो फिर उस्मान गनी ने 45 रन कैसे ठोक दिए?

10 ओवर के मैच में छाया अफगानिस्तान का बल्लेबाज

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि अफगान बल्लेबाज ने शतक और उस पारी के दौरान एक ओवर में 45 रन ठोके कहां? ये कमाल उन्होंने अफगानिस्तान के लिए नहीं बल्कि ECS T10 लीग में किया है. इंग्लैंड में खेली जा रही उस T10 लीग में मुकाबला लंदन काउंटी और गिल्डफोर्ड के बीच था. इस मैच में उस्मान गनी, लंदन काउंटी का हिस्सा थे, जो कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. अपने मिजाज के मुताबिक उस्मान गनी ने लंदन काउंटी की ओर से ओपनिंग की और क्रीज पर उतरते ही हल्ला बोल दिया.

Advertisement Box

17 छक्के… 28 गेंदों में ठोका शतक

28 साल के उस्मान गनी ने सिर्फ 28 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उनकी कुल इनिंग 43 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 17 छक्के और 11 चौके के साथ नाबाद 153 रन जड़े. 355.81 की स्ट्राइक रेट से उनके बनाए इस धुआंधार रन का नतीजा ये रहा कि लंदन काउंटी ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवर में 226 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए.

ऐसे ठोके 1 ओवर में 45 रन

दाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान गनी अपनी इसी ताबड़तोड़ इनिंग के दौरान विल जर्नी नाम के गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 45 रन जड़े. ऐसा कमाल उन्होंने 8 बाउंड्री लगाते हुए किया, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. विल जर्नी ने अपने ओवर में 2 नो बॉल फेंकी, जिस पर उस्मान ने एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके अलावा विल जर्नी ने 2 वाइड भी फेंकी. मैच में विल जर्नी ने 2 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 64 रन खर्च किए.

अब गिल्डफोर्ड टीम के सामने 10 ओवर में 227 रन का महाविशाल लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए वो 4 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 71 रन से मुकाबला हार गई.

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें