♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केसली सीईओ पूजा जैन के प्रयास से बंजर भूमि पर मै लहलहा रही फसले सीएम ने सौशल मीडिया के माध्यम से की सराहना

केसली जनपद की 23 पंचायतो 250 एकड भूमि पर सिवनी माडल पर कराया जा रहा सुधार कार्य

देवरी – सागर जिले की देवरी क्षेत्र के केसली ब्लाक की जनपद पंचायत की सीईओ पूजा जैन के केसली आने से अबतक लगातार उनके जनपद की पंचायतो मै रुचि लेकर कार्य करने की स्थिति को देखकर पूरे क्षेत्र मै ग्रामीण जनो मै सराहना की जा रही है उनने केसली जनपद मै पदभार ग्रहण करते समय ही केसली के आदिवासी बाहुल्स क्षेत्र को पिछडे क्षेत्रो मै विकास करने व उनके लिये रोजगार दिलाने आदि कार्य को प्रमुख रूप से संकल्प लिया था जिसमे सीईओ द्वारा समस्त पंचायतो के सरपंच सचिवो व जनपद के कर्मचारियो को निर्देश दिये गये थे कि ग्रामीण जन को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सख्त कार्यवाही करूगी ग्रामीण जन को शासन की सभी योजना का लाभ मिलना चाहिये क्योकि योजना का लाभ मिलना उनका हक व पात्रता है सीईओ ने आदिवासियो के विकास का संकल्प लिया था जो अब उनके प्रयास से सफल होता नजर आ रहा है क्योकि जनपद पंचायत केसली की महिला अधिकारी सीईओ ने ऐसा कार्य करके दिखाया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर जिला सीईओ व क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने भी कार्य की सराहना की सीईओ पूजा जैन ने अपने प्रयास से केसली जनपद पंचायत की आदिवासी बाहुल्य पंचायतो मै जाकर निरीक्षण कर वहां के गरीब आदिवासी भाईयो के भरण पोषण के लिये पंचायतो की बंजर भूमि को सिवनी मॉडल के तर्ज पर भूमि का सुधार कर पट्टा जारी भूमि को उपजाऊ बनवाया जहां अब वह जमीने बंजर भूमि से उपजाऊ भूमि मै बदलकर उस भूमि पर फसले लहलहा रही नजर आ रही है करीब 138 आदिवासी भाईओं को भूमि सुधार कर पट्टे दिये गये है जिन भाईयो को उपजाऊ भूमि मिली है वह अपना भरण पोषण खुशी से करने में सक्षम हो गये जो सीईओ को हजारो दुआये दे रहे है वही अभी 99 जगह भी भूमि सुधार कार्य प्रगति पर चल रहा है यह कार्य शासन की मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है ।
केसली की 23 पंचायतो मै भूमि सुधार कार्य कराया जा रहा है जिसमे करीब 250 एकड़ भूमि पर सुधार कार्य चल रहा है केसली जनपद की सीईओ पूजा जैन बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पट्टेधारी यो को जो बंजर भूमि मिली थी उसको सुधार कर मेड़बंधन करके उसमे फसल लगाने के लिये तैयार कराया गया है अब कृषि विभाग द्वारा आदिवासीयो को बीज दिलवाये गये है ताकि वे उसमे फसल लगाकर अपनी आजीविका चला कर अपना भरण पोषण खुशी से कर सके व उन्ही लोगो को कपिल धारा कुआ भी दिये गये है जिनके माध्यम से सिचाई भी की जा रही है जो रह गये है उनको भी दिलायें जायेगे व सीईओ ने कहा कि मेरा सीईओ होने के नाते कर्तव्य है कि केसली ब्लाक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है उसमे विकास की नींव रखना चाहिये यह कार्य तब संभव हो सका जब मेरे हर एक ग्रामीणो के हित मै कार्य करने मै बरिष्ठ अधिकारियो जैसे कलेक्टर जिला सीईओ व जनप्रतिनिधि गणो मै क्षेत्रीय विधायक जनपद अध्यक्ष केसली आदि जनप्रतिनिधि का भी सहयोग मिल रहा है जिसके कारण यह संभव हो सका कि मैंने जो संकल्प लिया था उसकी शुरुआत हो चुकी है वही बंजर भूमि पर अब लहलहा रही फसले स्पष्ट कर रही है कि सीईओ पूजा जैन ने आदिवासी ग्रामींचल पंचायतो का विकास का संकल्प लिया गया था जो पूरा होता नजर आ रहा है


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
12:59