मोमासर – आग से गरीब का आशियाना जला, देखें वीडियो, मदद के लिए आएं आगे
मोमासर निवासी रमजान खान पुत्र फुले खां के झोपड़े में आग लग जाने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारण का पता चला लेकिन माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। रमजान पहले से ही आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा था ऐसे में आग की चपेट में आने से पूरा समान जल गया। ग्रामीणों से निवेदन है कि जिससे जैसा सहयोग हो सके रमजान के परिवार को करने का प्रयास करें।
[yotuwp type=”videos” id=”1ym-sZaHLA4″ ]
हल्का पटवारी मोमासर ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।