Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सजा पाने के बाद और जोर से बरसा वैभव सूर्यवंशी का ये साथी खिलाड़ी, 320 की स्ट्राइक रेट से टीम को जिताया

सजा पाने के बाद इंसान टूटता है. मगर वैभव सूर्यवंशी के उस साथी खिलाड़ी का केस जरा अलग रहा. वो टूटा नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले के साथ और निखरकर आया. अपनी टीम का कप्तान होते हुए उसने DPL 2025 में ऐसी पारी खेली, जो कि उसके पिछले मैच की इनिंग से और ज्यादा घातक रही. उसने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. हम बात कर रहे हैं नीतीश राणा कि, जो कि आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के साथी हैं. दोनों एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं.

नीतीश राणा को मिली थी इस गलती की सजा

Advertisement Box

दिल्ली प्रीमियर लीग में 5 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मुकाबला था. इस मुकाबले में क्या हुआ उस पर हम आएंगे. लेकिन, उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि नीतीश राणा को सजा किस बात की और क्यों मिली थी? नीतीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान हैं. 4 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस जीत तो गई थी. मगर उस जीत के बाद उसके कप्तान यानी नीतीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी करार दिए गए. इसकी वजह से सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में 10 फीसद कटौती की गई.

सजा से पहले 260 का स्ट्राइक रेट, सजा के बाद 320 का स्ट्राइक रेट

नीतीश राणा ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेले उस मैच में 260 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 39 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत में योगदान दिया था. लेकिन, स्लो ओवर रेट की सजा भुगतने के बाद जब वो 5 अगस्त को अगला मैच खेलने उतरे तो 260 नहीं बल्कि और जोर से बरसते हुए 320 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. नीतीश राणा ने आखिर तक नाबाद रहकर 5 गेंदों में 16 रन जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

नीतीश राणा की टीम ने जीता लगातार दूसरा मैच

वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 8 विकेट से हराया, जो कि DPL 2025 में उसकी लगातार दूसरी जीत है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने मुकाबले में पहले बैटिंग की थी. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए थे. जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 186 रन के टारगेट को 2 विकेट खोकर 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से नीतीश राणा ने खेल खत्म किया, तो उसे अंजाम तक पहुंचने के लिए बनाने का काम टीम की ओपनिंग जोड़ी ने किया था. कृष और अंकित की ओपनिंग जोड़ी ने 156 रन की पार्टनरशिप की थी. कृष ने 42 गेंदों में 67 रन जबकि अंकित ने 6 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 96 रन बनाए थे.

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें