Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बारिश से रेल यातायात बाधित: सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी, एक दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित

कोटा: सवाई माधोपुर में भारी बारिश के चलते पानी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर आ गया. इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ. कोटा से सवाई माधोपुर, जयपुर, आगरा, मथुरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का समय गड़बड़ा गया. रेलवे के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार 15 गाड़ियां कई घंटे देरी से चल रही है. इनमें रांची मदार जंक्शन स्पेशल करीब 8 घंटे देरी से चली. बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट, दयोदय एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे विलंब से है. कोटा से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रभावित हुई. प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर डाउन ट्रैक की थी. इनमें प्रीमियम रेलगाड़ियों से लेकर एक्सप्रेस तक शामिल है. हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कोटा के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने कहा कि भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी आ गया. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा. सतर्कता को ध्यान रखते प्रतिबंधित गति से ट्रेनों को रेगुलेट कर निकाला गया. इसमें यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियां भी शामिल हैं. कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं. मालूम हो, इसके पहले कोटा रेल मंडल के मध्यप्रदेश के गुना जिले के मावन पगार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था. इससे मंगलवार को रेल यातायात बाधित हुआ. कई पैसेंजर ट्रेनों को रोक कर धीरे-धीरे निकाल गया.

Advertisement Box

एक प्लेटफार्म से निकाली अप व डाउन गाड़ियां: सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रैक पर पानी आने से केवल प्लेटफार्म नंबर दो पर आवागमन हो पाया, क्योंकि वहां पानी कम था. इसके चलते अप और डाउन दोनों ट्रैक की गाड़ियों को इसी प्लेटफार्म से गुजारा. हालांकि गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के चलते लंबे समय ट्रेनों को रोकना पड़ा. ट्रेनों को इंद्रगढ़, लाखेरी, गुड़ला, कोटा व रामगंजमंडी तक रोका गया. अप ट्रेन की गाड़ियों में ज्यादा समस्या नहीं आई, लेकिन डाउन ट्रैक की गाड़ियां प्रभावित हुई. यहां तक की जयपुर जाने वाली ट्रेनों में 8 घंटे तक की देरी हुई.

सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी से प्रभावित गाड़ियां

  • कोटा से टाइम पर रवाना होने के बावजूद 12953 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में करीब 50 मिनट लेट हुई
  • ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस को 50 मिनट ज्यादा लगे
  • कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा से सही समय पर निकली लेकिन सवाई माधोपुर में करीब 1 घंटा 45 मिनट देर हुई क्योंकि उसे रोककर निकाला गया
  • ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल कोटा से सही समय 7:05 बजे निकली, लेकिन सवाई माधोपुर में निकालने में 2 घंटे 45 मिनट का विलंब हुआ
  • ट्रेन नंबर 09620 रांची मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन कोटा के सोगरिया स्टेशन पर करीब 3:45 घंटे देरी से सुबह 4:00 बजे रवाना हुई. उसे सवाई माधोपुर के पहले रवांजना डूंगर स्टेशन पर रोका. ऐसे में जयपुर पहुंचने में 8 घंटे से ज्यादा की देरी की संभावना.
  • ट्रेन नंबर 14814 भोपाल—जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से करीब 1.20 घंटे देरी से सुबह 4:12 बजे रवाना हुई, लेकिन सवाई माधोपुर से निकलने में 6 घंटे 15 मिनट की देरी
  • ट्रेन नंबर 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी सुपरफास्ट को सवाई माधोपुर से गुजरने में 50 मिनट की देरी
  • ट्रेन नंबर 12979 बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट कोटा से तय समय के आसपास 5:29 बजे रवाना हुई, लेकिन सवाई माधोपुर क्रॉस करने में 3 घंटे 28 मिनट की देरी. यह गाड़ी करीब 2 घंटे 49 मिनट देरी से जयपुर पहुंची
  • ट्रेन नंबर 12181 दयोदय एक्सप्रेस कोटा से तय समय से 30 मिनट देरी 7:40 बजे रवाना, लेकिन सवाई माधोपुर के पहले कुशतला स्टेशन पर रोका. करीब 4 घंटे की देरी हो चुकी
  • ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट कोटा 38 मिनट देरी से सुबह 8:21 बजे पहुंची, लेकिन आगे ट्रैक क्लियर नहीं था, इसलिए कोटा में ही रोका. यह ट्रेन कोटा से 2 घंटे 7 मिनट देरी से रवाना हुई, इसके जयपुर पहुंचने का संभावित टाइम 3:30 बजे बाद है
  • ट्रेन नंबर 59813 कोटा यमुना ब्रिज पैसेंजर को कोटा से ऑनटाइम रवाना किया, लेकिन इंद्रगढ़ स्टेशन के पास रोका.
  • ट्रेन नंबर 12941 भावनगर से आसनसोल पार्श्वनाथ एक्सप्रेस रामगंज मंडी में तय समय से 19 मिनट देरी से रवाना, लेकिन कोटा से पहले रोका. कोटा से 1 घंटे 53 मिनट देरी से सुबह 11:03 बजे रवाना
  • ट्रेन नंबर 12239 हिसार दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से हिसार रतलाम तक तय समय पर आई, लेकिन एक घंटे देरी से कोटा पहुंची
  • ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार स्पेशल ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा समय से देरी से चली
Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें