*दूसरी सूची से पहले संशोधन का एक और मौका*
कोटा| वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा की काउंसलिंग के प्रथम आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं| समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि काउंसलिंग के फर्स्ट अलॉटमेंट में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुए | आवंटित अभ्यर्थियों में से लगभग 93 प्रतिशत ने शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करा| सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि प्रथम आवंटन में रिपोर्टिंग कर चुके अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.predeledraj 2025.in पर लिंक उपलब्ध होगा| उसके उपरांत शेष रही सीटों पर द्वितीय आवंटन किया जाएगा|इससे पूर्व छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए भरे हुए आवेदन में संशोधन का एक और अवसर दिया जा रहा हैं|जिसमें अभ्यर्थी 200 रुपए शुल्क को अदा कर त्रुटिवश भरी हुई कैटेगरी, योग्यता श्रेणी जैसे वरिष्ठ उपाध्याय, बाहरवी में संस्कृत वैकल्पिक विषय, जन्म दिनांक, डिफेंस श्रेणी आदि में करेक्शन कर सकते हैं|अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक और सही जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं को निरंतर देखते रहे। हेल्पलाइन नंबर से तथा ईमेल पर भी अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान निरंतर किया जा रहा है।




















