Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

प्रदेश में बडी राजनैतिक उठापटक की सुगबुगाहट, बदल सकता है सीएम का चेहरा!

नई दिल्ली । राजस्थान की राजनीति में बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। सियासी गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

राजस्थान को लेकर दिल्ली में हुई बड़ी बैठक
खबर है कि रविवार को दिल्ली में राजस्थान को लेकर बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें बीएल संतोष और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल मौजूद थे। ये माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव जल्द होंगे।

Advertisement Box

शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर वसुंधरा राजे नाराज
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। झालावाड़ में वसुंधरा राजे ही केवल बच्चों और घायलों के घर पहुंचीं, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झालावाड़ जाने का कार्यक्रम बन चुका था लेकिन वसुंधरा राजे ने ही पीड़ितों को मुआवजा दिया और इलाके में दौरा किया। इस घटनाक्रम को लेकर ये माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा कई हद तक फैसले नहीं ले पा रहे हैं। प्रदेश सरकार और पार्टी में बड़े नेताओं का दखल ही ज्यादा है, जिसके आगे भजनलाल फीके साबित हो रहे हैं।

राजस्थान में कैसे वसुंधरा राजे के हाथ से निकली थी सीएम पद की कुर्सी?
वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी थीं लेकिन 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया बल्कि भजनलाल शर्मा को राजस्थान की बागडोर सौंपी। बीजेपी का ये फैसला उस वक्त लंबे समय तक सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रहा।

दरअसल राजे बीजेपी की एक प्रमुख नेता हैं और राजस्थान में पार्टी का एक लोकप्रिय चेहरा भी और उनकी छवि एक मजबूत, स्वतंत्र नेता की है। हालांकि, ऐसा कहा गया कि उनके नेतृत्व को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ कुछ मतभेद थे।

बीजेपी ने 2023 के चुनाव में 115 सीटों के साथ जीत हासिल की, लेकिन वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया गया। इसके बजाय, पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर जोर दिया गया।

बीजेपी ने 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति अपनाई। इसका उद्देश्य पुराने नेताओं की छवि पर निर्भरता कम करना और नई पीढ़ी को मौका देना था। वसुंधरा राजे, जो दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी थीं, को केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार दरकिनार करने का फैसला लिया।

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें