15 जुलाई मंगलवार 2025-26
*जयपुर:* राजस्थान में लोक परिवहन सेवा के तहत बस परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने इसके लिए स्पष्ट प्राथमिकता क्रम तय किया है। विभाग की प्राथमिकता बसों के पंजीयन की स्थिति, सीट क्षमता, एसी या नॉन-एसी होने, संचालन अनुभव और मार्ग के प्रकार के आधार पर तय की गई है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए हैं। यदि बस आवेदन के समय पंजीकृत है, तो उसे सबसे पहले परमिट मिलेगा। सुनवाई के समय पंजीकरण होने पर दूसरी, और केवल चैसिस होने पर तीसरी प्राथमिकता मिलेगी। जिन बसों का न पंजीकरण है और न ही चैसिस, उन्हें अंतिम वरीयता दी जाएगी। एसी बसों को नॉन-एसी बसों की तुलना में प्राथमिकता मिलेगी। सीट संख्या के आधार पर 50 से अधिक सीट वाली बसों को पहले, 46-50 सीट पर दूसरे, 41-45 पर तीसरे और 37-40 सीट वाली बसों को अंतिम प्राथमिकता दी जाएगी।
एकल अधिसूचित मार्ग पर आवेदन को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी, जबकि दो या अधिक मार्गों वाले आवेदन दूसरे और संयुक्त मार्गों के आवेदन अंतिम वरीयता में रहेंगे। प्रस्तावित मार्ग के जिले का निवासी होने व संचालन अनुभव होने पर भी अतिरिक्त वरीयता मिलेगी। परमिट की बिक्री रोकने के लिए दो साल तक ट्रांसफर और बस परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। केवल 1 जनवरी 2025 के बाद पंजीकृत बसों को ही परमिट मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई शाम 6 बजे है। कुल 2261 परमिट 476 राष्ट्रीय राजमार्गों पर जारी किए जाएंगे।




















