जयपुर. राजस्थान में अधिकांश किसान खेती के अलावा पशुपालन भी करते हैं. बहुत से किसानों को यह पता नहीं रहता है कि पशुओं को चारा डालने का सही तरीका क्या है. चारा डालने का सही तरीका अपनाकर किसान अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं और गंभीर बीमारी से भी बचा सकते हैं. इसके अलावा दूध उत्पादन में भी वृद्धि की जा सकती है. उन्नत तकनीकों को अपना पशुपालन करने वाले कालू राम ने बताया कि अगर किसान अपने पशुओं को सही तरीके से चारा डालते हैं तो उनके बीमार होने की संभावना न के बराबर रहती है.
पशुपालक कालू राम ने बताया कि किसान को हरे चारे और सूखे चारे को कब डालना है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सर्दी और गर्मी के हिसाब से भी पशुओं को चारा खिलाना चाहिए. अगर पशुओं को गर्मी के समय अधिक सूखा चारा खिलाया जाता है तो वह बीमार पड़ सकते हैं. यह कई बार पुशओं के लिए जानलेवा भी साबित हो जाती है. इसलिए चारे का बेहतर प्रबंधन बेहद जरूरी है.
पशुओं को शुरूआत में खिलाएं सूखा चारा




















