चूरू जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में मगरासर फांटा और कानूता चौकी के बीच हुआ, जहां दर्शन कर लौट रही ईको कार अंधेरे में खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे में महावीर (25), सुरेश कुमार (35) और ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग बाड़मेर जिले के बालोतरा के पाटोदी गांव के रहने वाले थे, जो खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। घटना में घायल सात लोगों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें नागौर और दो घायलों को आगे जोधपुर रेफर किया गया।



















