राजस्थान के अंबाला हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मेथेनॉल केमिकल से भरा टैंकर पटल गया. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई क्योंकि टैंकर से मेथेनॉल केमिकल का रिसाव होने लगा. इसके साथ ही टैंकर में धीरे-धीरे आग भी पकड़ने लगी. यह देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सबसे पहले सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया और दुकानों को बंद करवा दिया गया. वहीं हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
बताया जा रहा है कि यह घटना अंबाला हाईवे पर पनियाला मोड़ के पास हुई है. वहीं हाईवे पर लंबा जाम लगने के बाद वहां वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी बुलाई गई है.
टैंकर में उठने लगी आग की लपटें
जानकारी के अनुसार, टैंकर जैसे ही पलटा, उसमें से मेथेनॉल रसायन बहने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं. हादसे के वक्त चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से दूर भागकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया और दूर-दूर तक आग की लपटे व धुआं दिखाई देने लगी. सूचना मिलते ही कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची एसडीएम ब्रजेश चौधरी भी पहुंचे मौके पर और एहतियातन हाईवे पर यातायात को करीब 5 किलोमीटर दूर तक जाम लग गया. आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. लेकिन मेथेनॉल कैमिकल गैस का रिसाव अभी भी हो रहा है, फिलहाल ट्रैफिक को सामान्य करने में समय लगेगा.




















