दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज असली शीशमहल में आप सभी का स्वागत है. एक वह शीश महल था जिसे जनता के पैसे से अपनी अय्याशी के लिए बनाया गया था. और ये एक ऐसा महल है जो जनता के लिए जनता के द्वारा जनता के प्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें सौंपा गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग में जीर्णोद्धार के बाद शीश महल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि LG (विनय कुमार सक्सेना) का धन्यवाद, वह पार्क में कई बार आ चुके हैं. इस पार्क के रेस्टोरेशन करने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल डीडीए शालीमार बाग में पुनर्निर्मित विरासत संरचनाओं और शीशमहल के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
देखरेख अब यहां के लोगों का फर्जः CM रेखा
उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां पर पहले कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. ऐतिहासिक धरोहर मिट्टी में दबे पड़े थे, लेकिन आज यहां पर जीर्णोद्धार किया गया है. मैं जनता को एक सुंदर शीश महल जनता को बनाकर सौंप रही हूं. अब इसकी देखरेख करना हमारे क्षेत्रवासियों का फर्ज है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि हर विधानसभा में आज विकास के कार्य किया जा रहे हैं. पिछली सरकार को LG से बहुत तकलीफ थी. वर्षों से हमारी इस विधानसभा में कभी किसी ने भी झांककर भी नहीं देखा. आखिरी बार जहां पर अगर कोई मुख्यमंत्री इस विधानसभा में आया था तो वह साहिब सिंह वर्मा थे.
रेखा गुप्ता सरकार अच्छा कर रहीः गजेंद्र सिंह शेखावत
LG सक्सेना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि LG का सहयोग हमें हमेशा से यहां पर मिला है, एक ऐसी दिल्ली जो सुंदर हरित और स्वच्छ हो वह बनाना है. जो निगेटिव चीज पहले हुआ करती थीं, अब एक पॉजिटिव दिल्ली में तब्दील करना है, इस पार्क को हम और ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “शालीमार बाग का एक सुधीर इतिहास रहा है. शालीमार बाग और इसके अंदर बनी हुईं ऐतिहासिक इमारतें, शीश महल दुरावस्था की भेंट चढ़ गए थे. ASI और DDA ने मिलकर जो भव्यता और दिव्यता इस पार्क को दी है, वो निश्चित रूप से अभिनंदन के योग्य है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनने के बाद जिस तरह से कामों को गति मिली है, उसको पूरा देश और दिल्ली के लोग एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ में देख रहे हैं.”




















