जयपुर: राजस्थान के गैंगस्टर्स भौकाल जमाने के लिए ऑटोमैटिक पिस्टल और एके सीरीज के हथियार मंगवा रहे हैं. बदमाशों में एके सीरीज के हथियार रखना एक तरह से स्टेटस सिंबल बन रहा है. विरोधी गैंग पर धौंस जमाने के लिए भी गैंगस्टर्स खतरनाक हथियार मंगवा रहे हैं. प्रदेश में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की पड़ताल में यह बातें सामने आई हैं.
एजीटीएफ ने अवैध रूप से हथियारों और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक एके-56, दो एके-47, करीब 40 अन्य हथियार और दो हजार कारतूस जब्त किए हैं. इन कार्रवाइयों में बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. अब एजीटीएफ हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त के इस नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.
रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा और कारतूस की तस्करी : वे बोले- गन हाउस के मालिक ने पूछताछ में कबूल किया है कि गन हाउस के रजिस्टर में फर्जीवाड़ा और कांट-छांट करके उसने बदमाशों को कारतूस सप्लाई किए हैं. लाइसेंस शुदा हथियार धारकों को सप्लाई दिखाकर रजिस्टर में कांट-छांट की गई और कारतूस बदमाशों को सप्लाई किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हथियारों की तस्करी से जुड़े बड़े गिरोहों पर एजीटीएफ की कड़ी नजर है. हथियारों की बरामदगी के बाद अब तह तक जाकर पता लगाएंगे कि ऐसे खतरनाक हथियार आए कहां से हैं.




















