जयपुर: मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवे पर शुक्रवार सुबह जमवारामगढ़ क्षेत्र के रायसर थाना इलाके में एक स्कूल बस पलट गई. बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खेत में जा गिरी, जिससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के अनुसार यह हादसा रतनपुरा लिंक रोड के छांदोलाई मोड़ के पास हुआ. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण आए और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला और करीब आधा दर्जन से अधिक घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. घायल होने की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे.
रायसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों की स्थिति की जानकारी ली. बस में सवार सभी बच्चे एक स्कूल से जुड़े हुए थे. हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
कई बार हो चुके हादसे: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. उनकी मांग है कि मनोहरपुर-दौसा हाईवे को फोरलेन बनाया जाए और डिवाइडर लगाया जाए. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हाईवे पर कई तकनीकी खामियां है.




















