Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बादलों की दस्तक से डगमगाया राजस्थान, जयपुर में जलजमाव तो श्रीगंगानगर में हादसा

राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का यह सिलसिला आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है।

रविवार को प्रदेश में बारिश की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई, लेकिन राहत की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में रविवार को हल्की धूप खिली, जिससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।

Advertisement Box

माउंट आबू में रविवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच हल्की बारिश हुई, जिससे ठंडक का अहसास हुआ। वहीं, श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 11:30 बजे तेज बारिश के बीच दो मकानों की छत गिर गई, जिसमें 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।

बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में भी बारिश ने खतरा बढ़ा दिया। श्यामू पुलिया पर करीब दो फीट तक पानी भर गया, जिससे एक कार उसमें फंस गई और घोड़ा पछाड़ नदी में बह गई। गनीमत रही कि कार में सवार पिता-पुत्र समय रहते बाहर निकल आए। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का अगला दौर और अधिक असरदार हो सकता है। पश्चिम बंगाल के ऊपर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से 8 और 9 जुलाई से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है। अनुमान है कि 12 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, जिससे कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है।

बीसलपुर बांध में भी बारिश का असर दिखा। रविवार सुबह 6 बजे तक बांध में 24 घंटे में 12 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई। हालांकि, लगातार चौथे दिन इसकी आवक में गिरावट दर्ज की गई। अब इसका जलस्तर 313.69 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में करौली के महावीर जी में 30 मिमी, चूरू में 32.4 मिमी, बांसवाड़ा के अरथुवाना में 35 मिमी, गड़ी में 15 मिमी, डूंगरपुर के चिखली में 26 मिमी, गलियाकोट में 17 मिमी, और हनुमानगढ़ के डाबली राथान में 23 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा जालोर, उदयपुर, दौसा, झुंझुनूं, बारां और गंगानगर के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने रविवार को 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में मानसून का यह रुख पूर्वी राजस्थान के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है। आमजन से अपील की गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें