राजस्थान से दर्दनाक घटना सामने आई है। बाड़मेर जिले के उंडू में एक कपल और दो बच्चों के शव पानी की टंकी में मिले हैं। दोनों बेटों की उम्र 3 और 8 साल बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि इन सभी ने आत्महत्या की है।
बताया जा रहा है कि शख्स सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव था और उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। घटना उस वक्त की है जब कपल के माता-पिता घर पर नहीं थे।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी ने खुदकुशी की है। ऐसा करने के पीछे मानसिक तनाव, वित्तीय संकट और पारिवारिक विवाद भी कारण हो सकता है। हालांकि सही कारण जानने के लिए जांच जा रही है।
38 वर्षीय व्यक्ति के माता-पिता मंगलवार को घर से बाहर गए हुए थे। उनके भाई ने कथित तौर पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, और जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने पड़ोसियों से परिवार को देखने के लिए कहा। पड़ोसी उनके घर गए तो टंकी के पास सभी की चप्पलें पड़ी मिली। जब उन्होंने टंकी के अंदर देखा तो सभी के शव तैरते हुए मिले।




















