Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पत्नी IPS, पति के खाते में मिले 2.6 करोड़ रुपए; EOW ने पूछा- कहां से आए इतने पैसे?

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर के पति पुरुषोत्तम चव्हाण के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जांच का सामना कर रहे पुरुषोत्तम चव्हाण के बैंक खाते में 2.64 करोड़ रुपए मिले. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने पैसे आईपीएस के पति के पास आए कहां से? ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि आईपीएस रश्मि करंदीकर ने शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे लगाए, लेकिन वह डूब गए.

ईओडब्ल्यू ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर ने अपनी संपत्ति के खुलासे में यह घोषणा की थी कि यह पैसा 2017 और 2018 के बीच 90 दिनों के भीतर उनके अकाउंट में आया है. हालांकि इस माामले में ईओडब्ल्यू ने आईपीएस रश्मि करंदीकर को आरोपी नहीं बनाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पति के बैंक खातों में आए इतने पैसों को लेकर जब आईपीएस पत्नी से फोन पर सवाल-जवाब किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं मेडिकल छुट्टी पर हूं और बात करने की हालत में नहीं हूं.”

Advertisement Box

ईओडब्ल्यू ने इसी साल फरवरी में पुरुषोत्तम चव्हाण और 11 अन्य के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मुंबई, ठाणे और पुणे में रियायती दरों पर सरकारी कोटे के फ्लैट उपलब्ध कराने के नाम पर 20 पीड़ितों से 24.78 करोड़ रुपए ठगे थे. पुरुषोत्तम चव्हाण ने कथित तौर पर भिवंडी, पुणे, पनवेल, सेवरी और यहां तक ​​कि बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट (बीपीटी) के प्लॉटों में फ्लैट और सरकारी प्लॉट देने का वादा करके अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया. 

आयकर रिफंड में धोखाधड़ी की भी जांच चल रही

इन मामलों के अलावा प्रवर्तन निदेशालय पुरुषोत्तम चव्हाण के खिलाफ 263 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड धोखाधड़ी की अलग से जांच कर रहा है. ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने कहा, “पैसे आईपीएस रश्मि करंदीकर के खाते में ट्रांसफर किए गए थे और वापस नहीं किए गए. हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है, ताकि वह स्पष्टीकरण दे सकें.

पति से तलाक के लिए IPS पत्नी ने अर्जी डाली

हालांकि, वह मेडिकल लीव का हवाला देते हुए अब तक पेश नहीं हुई हैं. वहीं रश्मि करंदीकर के एक सहयोगी के अनुसार, उन्होंने मानसिक उत्पीड़न, वित्तीय लेनदेन छिपाने का हवाला देते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में पति से तलाक के लिए अर्जी दे दी है. वहीं आईपीएस रश्मि करंदीकर ने कथित तौर पर पुलिस मुख्यालय को औपचारिक रूप से सूचित किए बिना कोलाबा पुलिस स्टेशन के ऊपर स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है.

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें