राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला ने आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह से पहले महिला ने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने पति और देवर पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना मानसरोवर के मांग्यावास क्षेत्र की है, जहां रहने वाली 36 वर्षीय प्रतिभा मित्तल ने 7 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी। प्रतिभा की करीब 10 साल पहले शादी मुहाना क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले आशीष मित्तल से हुई थी। वह ससुराल में पति और देवर गृजेश मित्तल के साथ रह रही थी।
वीडियो में दर्द बयां किया, बहन को भेजा
प्रतिभा ने आत्मदाह से ठीक पहले एक भावुक वीडियो बनाकर अपनी बहन भारती मित्तल को भेजा था। वीडियो में प्रतिभा ने कहा कि उसका पति और देवर लगातार उसे टॉर्चर करते हैं, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इस प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्मदाह जैसा कदम उठा रही है।
वीडियो भेजने के कुछ ही देर बाद प्रतिभा ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाई। गम्भीर हालत में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह 85 प्रतिशत तक झुलस गई थी।
10 जुलाई की रात तोड़ा दम
पुलिस को जैसे ही अस्पताल से सूचना मिली, मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का पर्चा बयान दर्ज किया। बयान में भी प्रतिभा ने पति-देवर पर प्रताड़ना का आरोप दोहराया। इलाज के दौरान 10 जुलाई की रात करीब 1 बजे प्रतिभा की मौत हो गई।
FIR दर्ज, जांच शुरू
प्रतिभा के भाई सौरभ मित्तल की शिकायत पर मुहाना थाना पुलिस ने पति आशीष मित्तल और देवर गृजेश मित्तल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
ACP (मानसरोवर) आदित्य काकड़े ने बताया कि महिला के बयान, वीडियो और परिवार की शिकायत को आधार मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें घरेलू झगड़े, दहेज या अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
प्रतिभा मित्तल की यह दर्दनाक घटना महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा को लेकर फिर से सवाल खड़े करती है। अक्सर ऐसे मामले तब सामने आते हैं जब पीड़िता कोई बड़ा कदम उठा लेती है। इस मामले में पीड़िता की ओर से भेजा गया वीडियो पुलिस के लिए अहम साक्ष्य बन सकता है।
फिलहाल पुलिस ने पति और देवर को जांच के दायरे में लिया है। पीड़िता के मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
सवाल यही है – कब रुकेंगी घरेलू हिंसा की ये कहानियां?
प्रतिभा जैसी कई महिलाएं आज भी घरेलू हिंसा से जूझ रही हैं, लेकिन सामाजिक दबाव या परिवार की इज्जत के नाम पर चुप रह जाती हैं। इस मामले ने फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि घरेलू हिंसा को लेकर हमारा समाज और सिस्टम कितना संवेदनशील है।




















