अजमेर: शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मीट की दुकान पर चिकन की कीमत में 5 रुपए की वृद्धि को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई. दोनों मृतक आपस में चाचा भतीजे थे. इस मामले में रामगंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को डिटेन किया गया है. मामले में कुल 14 लोग नामजद हैं.
एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एक किलो चिकन की कीमत 5 रुपए न बढ़ाए जाने से नाराज एक गुट ने चाकू और कांच की बोतलों से हमला किया था. हत्या के मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है. झगड़े के दौरान ये चारों भी घायल हो गए थे. इनमें से तीन आरोपियों युसूफ कुरैशी, एहसान कुरैशी और इमरान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथे आरोपी लियाकत का इलाज जेएलएन अस्पताल में चल रहा है. उसे वहां से डिटेन किया गया है.
एएसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए कुछ हथियार बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी जब्त किए जाने बाकी हैं. इस डबल मर्डर केस की एफआईआर में 14 लोगों को नामजद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
चिकन की रेट थी विवाद की वजह : एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दोनों गुट मीट की दुकान चलाते हैं. दोनों पक्षों के बीच चिकन की रेट बढ़ाने को लेकर विवाद था. एक पक्ष 135 रुपए प्रति किलो चिकन बेचता था, जबकि दूसरा पक्ष 145 रुपए प्रति किलो चिकन बेच रहा था. चूंकि पहले पक्ष की दुकान पर बिक्री अधिक हो रही थी, इसलिए दूसरे पक्ष ने उन पर चिकन की कीमत 5 रुपए बढ़ाने का दबाव बनाया, लेकिन पहले पक्ष ने मानने से इनकार कर दिया. जिससे विवाद बढ़कर खूनी झगड़े में तब्दील हो गया.
चाचा-भतीजे की हत्या: घटना रामगंज थाना क्षेत्र के किसान भवन के पास स्थित मीट की दुकान पर हुई. बताया गया कि एक दिन पहले ही दोनों पक्षों के बीच चिकन की कीमत को लेकर विवाद हुआ था और सोशल मीडिया पर भी तनाव बढ़ रहा था. मंगलवार को तीन लोग प्लास्टिक के डिब्बों में कांच की बोतलें लेकर दुकान पर पहुंचे. इसके बाद वाहनों में 40-45 लोगों की भीड़ भी आ गई. हमलावरों ने दुकान पर कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी और चाकुओं से चाचा इमरान व भतीजे शहनवाज पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन घायल लियाकत को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएसपी के अनुसार इस झगड़े में दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हुए है, जिनमें हमलावर पक्ष के एहसान, युसूफ और इमरान है, जबकि दुकान मालिक के पक्ष से शाहबाज कुरैशी, इरफान कुरैशी और सलमान घायल हुए.




















