जयपुर: राजधानी जयपुर में जयसिंहपुरा खोर के आबादी क्षेत्र में पैंथर आने से दहशत का माहौल बन गया. मायलिबा की ढाणी में घर के पास बाड़े में घुसकर पैंथर ने गाय का शिकार किया. परिवार के लोग शनिवार सुबह दूध निकालने के लिए बाड़े में गए तो घटना का पता चला. आसपास में पैंथर के पगमार्क नजर आए. पैंथर के आने की सूचना से काफी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
पीड़ित मोहन तोंदवाल ने बताया कि रात को गाय बाड़े में बांधी थी. शनिवार सुबह जब बाड़े में जाकर देखा तो गाय मरी पड़ी थी. गाय के शरीर का काफी हिस्सा पैंथर ने खा लिया था. बाड़े में घुसकर पैंथर ने अचानक हमला कर उसे अपना शिकार बनाया. हमले के बाद पैंथर वापस जंगल की ओर भाग गया. घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. मौके पर पैंथर के पगमार्क के चिह्न मिले हैं. वन विभाग की टीम ने आसपास तलाशी अभियान चलाया. पास में ही पहाड़ी है. पैंथर वहां से वापस जंगल की तरफ चला गया.
इलाके में बढ़ रहा पैंथर का मूवमेंट: ग्रामीणों ने वन विभाग से निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में पैंथर की आवाजाही थी. अब पैंथर ने आबादी के अंदर घुसकर पशुओं पर हमला किया है. इससे पहले भी जयसिंहपुरा खोर इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा जा चुका है. पहले भी पैंथर ने इलाके में पशुओं को शिकार बनाया था. लोगों ने जंगल के चारों तरफ सुरक्षा फेंसिंग या दीवार बनाकर जंगली जानवरों को बाहर आने से रोकने की मांग की है.
आमागढ़ रिजर्व क्षेत्र में हैं पैंथर: डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर इलाके में आसपास जंगल है. यहां जंगली जानवरों का विचरण होता है. पास में आमागढ़ रिजर्व क्षेत्र में भी करीब 18 से 20 पैंथर हैं. भोजन और पानी की तलाश में कई बार ये आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं.




















