Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अजमेर-राजसमंद में झमाझम: फायसागर पर चादर, आनासागर ने तोड़ा दायरा, देवगढ़ व कुंभलगढ़ के स्कूलों में छुट्टियां

अजमेर: अजमेर व राजसमंद जिले में शुक्रवार दिनभर और रात को झमाझम बरसात हुई. कई गांव व कस्बों में पानी भर गया. निचले इलाकों की बस्तियां डूब गई. वहीं, जलाशयों पर चादर चली. अजमेर की फायसागर झील पर चादर चल रही है और आनासागर झील में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. आनासागर झील अपना दायरा तोड़ चुकी है. झील से निकल पानी सड़कों पर आ गया. इससे स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया. प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरकर बचाव कार्य में लगे हैं. झील से आनासागर एस्केप चैनल में छोड़ा पानी ओवरफ्लो होकर कई जगह सड़कों पर आ गया. सुभाष उद्यान से बजरंगगढ़ मार्ग बंद कर दिया.

अजमेर कलेक्टर लोकबंधु खुद प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात पर नजर रखे हैं. प्रभावितों को राहत पहुंचने के निर्देश दिए हैं. अजमेर में शुक्रवार को दिन और रात में करीब 7 इंच बारिश हुई. कई रास्ते बाधित हो गए. पुष्कर रोड पर बांडी नदी का पानी आ गया. सुबह उद्यान से बजरंगगढ़ चौराहे मार्ग भी बाधित हुआ. आनासागर झील से निकाला जा रहा पानी सड़क से एस्केप चैनल जा रहा है. सड़क के दोनों और मिट्टी से भरे कट्टे लगाए हैं. यातायात डायवर्ट किया.

Advertisement Box

आनासागर पर नजर: कलेक्टर ने बताया कि आनासागर झील से निकल रहे पानी पर नजरें हैं. यह पानी आबादी क्षेत्र के आनासागर एस्केप चैनल से होते हुए 6 किमी दूर दोहराई के तालाब होते पीसांगन के रास्ते गोविंदगढ़ बांध पहुंचता है. आनासागर झील की भराव क्षमता 13 फीट है. लगातार पानी की आवक से झील में 15 फीट पानी आ गया. इसी कारण आनासागर झील ने दायरा तोड़ दिया. झील से पानी पुष्कर रोड, रीजनल चौराहा, आनासागर चौपाटी की सड़क पर आ गया. इससे यातायात बाधित हुआ. रेलवे स्टेशन परिसर में भी पानी घुस आया. यहां सड़क के दोनों ओर नालों से पानी उफन कर परिसर में भर गया.दरगाह के पीछे पहाड़ी क्षेत्र से पानी नला बाजार, मदारगेट होता यहां पहुंचा है.

एस्केप चैनल से रिवर्स पानी: ब्रह्मपुरी में आनासागर एस्केप चैनल से नालियों के जरिये पानी रिवर्स होने से गलियों में 2-2 फीट पानी भर गया. लोग घरों में कैद हैं. एस्केप चैनल में आनासागर झील से पानी की आवक लगातार बनी है. आनासागर झील के सभी गेट एक फीट खोल दिए गए. एस्केप चैनल के दोनों और सुरक्षा दीवार से पानी 1 फीट नीचे बह रहा है. सुरक्षा दीवार ध्वस्त हुई तो पानी कहर बरपा सकता है.

प्रशासन और यातायात पुलिस सड़कों पर: फायसागर झील (वरुण सागर) के फूल होने से पानी बांडी नदी में आ रहा है. बांडी नदी फूल चल रही है. बांडी नदी भी आबादी क्षेत्र से गुजर रही है. यहां गीता कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक मकानों में पानी भर गया. पुष्कर रोड पर भी बांडी नदी का ओवरफुल पानी आने से रास्ता बंद है. अजमेर में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट है. कलेक्टर लोकबंधु ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात जाने.अधीनस्थ अधिकारी भी हालात संभालने के लिए सड़कों पर हैं. इधर यातायात पुलिस भी बाधित क्षेत्र से यातायात डायवर्ट करा रही है.

बांध-तालाब में पानी की आवक: मूसलाधार बारिश से जिले में बांध और तालाबों में भी पानी की आवक बनी है. कई जगह तेज बहाव से ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कें बह गई. भिनाय क्षेत्र में अमरपुरा के रास्ते पर गुढ़ा खुर्द एनीकट टूट गया. अराई क्षेत्र में बागरिया की नाडी टूट गई. क्षेत्र का खापरिया तालाब भर चुका. अराई क्षेत्र में भामोलाव पंचायत के भावसा में हालात विकट हैं. गांव चारों तरफ से घिरा है.रास्ते भी अवरुद्ध हो गए. समीप ही रामसर से रामपुरा रोड की सड़क जगह-जगह से बह गई है. जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में शनिवार को अतिभारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी.

कुंभलगढ़ के बाद देवगढ़ में भारी बारिश, स्कूलों में अवकाशः राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ के बाद देवगढ़ तहसील क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. कई रास्ते अवरुद्ध हो गए. कुंभलगढ़ के वेरों का मठ के नाले में बही महिला का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया. आधी रात में नंदसमंद, रामदरबार, देवगढ़ का राघवसागर, सोपरी बांध, कुंडेली बांध के साथ कुंभलगढ़ का लाखेला बांध ओवरफ्लो हो गया. अब राजसमंद झील को भरने के लिए शनिवार सुबह 8 बजे खारी फीडर में पानी खोल दिया. बनास नदी का पानी भी मातृकुंडिया बांध को भरने के लिए रेलमगरा तक पहुंच चुका है. शाम तक मातृकुंडिया बांध में पहुंचने की उम्मीद है.

जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमावत ने बताया कि भारी बारिश के चलते बनास नदी में पानी की आवक बढ़ने पर रात साढ़े सात बजे नंदसमंद के 5 गेट साढ़े 4 फीट खोले जबकि शनिवार सुबह 8 बजे राजसमंद झील को भरने वाली खारी फीडर में पानी खोल दिया. कुंठवा पिकअप वियर पर 2 इंच की चादर है. 64 फीट की भराव क्षमता वाला चिकलवास बांध 63 फीट के करीब भर चुका है. कुंभलगढ़ व देवगढ़ तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के चलते राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी का उद्गम स्थल रामदरबार और राघवसागर तालाब शुक्रवार शाम ओवरफ्लो हो गया. देर रात कुंडेली बांध, सोपरी बांध, आमेट का आडावाड़ा तालाब छलक गया. कुंभलगढ़ का लाखेला तालाबा अलसुबह छलक गया. दो दिन से समूचे राजसमंद जिले में आसमान में काले घने बादल छाए हैं. बारिश का दौर जारी है.

महिला का नहीं चला पता: कुंभलगढ़ एसडीएम गोविंदसिंह रत्नू ने बताया कि परशुराम-वेरों का मठ मार्ग पर तेज बहाव के चलते वरदड़ा के पास कलथाना (वरदड़ा) निवासी नन्दुबाई पुत्री भगा भील बह गई थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. उसे बचाने को लोगों ने प्रयास किए, मगर तेज बहाव में बह गई. प्रशासन का रेस्क्यू अभियान शुक्रवार से ही शुरू हो गया, लेकिन अभी तक उसके बारे में पता नहीं चल पाया.

आमजन बरतें सतर्कता: राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि देवगढ़ व कुंभलगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश है. कुंभलगढ़ क्षेत्र में नाले में बही महिला की तलाश की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है. बनास नदी के बाद गोमती नदी में पानी चला है. देवगढ़ में राघवसागर सहित तीन अन्य बांध भी छलके हैं. बनास नदी के कई रास्ते अवरुद्ध है, इसीलिए देवगढ़ व कुंभलगढ़ क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. आमजन बहते पानी व जलाशयों के पास नहीं जाएं ताकि कोई अनहोनी न हो.

ये तालाब व बांध ओवरफ्लो

  • बाघेरी बांध : 14 इंच ओवरफ्लो
  • नन्दसमंद बांध : 5 गेट खोले
  • कुंठवा पिकअप वियर : 2 इंच चादर
  • लाखेला तालाब : 3 इंच ओवरफ्लो
  • राघवसागर तालाब देवगढ़ : 6 इंच ओवरफ्लो
  • कुंडेली बांध : 4 इंच ओवरफ्लो
  • सोपरी बांध : 3 5 इंच ओवरफ्लो
  • रामदरबार तालाब : 3 इंच ओवरफ्लो
  • आडावाला तालाब : 1 फीट ओवरफ्लो
  • भीम रपट : 1 इंच ओवरफ्लो

जिले के तालाब-बांधों में पानी की स्थिति

बांध/तालाब भराव क्षमता अब तक पानी
राजसमंद झील 30 फीट 15.40 फीट
देवरीखेड़ा बांध 13 फीट 00
माताजी का खेड़ा 21 फीट 1.80 फीट
भराई तालाब 17 फीट 4.90 फीट
सांसेरा तालाब 11 फीट 2 फीट
मनोहरसागर 11 फीट 3 फीट
कालाभाटा, भीम 18 फीट 8 फीट
चिकवास बांध 64 फीट 62.50 फीट
भोपालसागर भीम 19 फीट 7 फीट
लालपुर तालाब 6 फीट 2.80 फीट
स्वरूपसागर सनवाड़ 8 फीट 1 फीट
नीमझर तालाब 23 फीट 14 फीट
भीम टेंक 16.50 फीट 6 फीट
खंडेल तालाब 8.50 फीट 2.60 फीट
देहरिया तालाब 7.50 फीट 4 फीट

तहसीलवार बारिश की स्थिति एमएम में

देवगढ़ 119
कुंभलगढ़ 95
गढ़बोर 76
भीम 67
देलवाड़ा 65
आमेट 61
खमनोर 59
लावासरदारगढ़ 53
कुंवारिया 51
नाथद्वारा 37
रेलमगरा 36
राजसमंद 34
गिलूंड 31
Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें