जयपुरः रेलवे में मंगलवार को एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया. हाल ही में शुरू हुई भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर वीकली ट्रेन में लोको पायलट और गार्ड आमने-सामने आ गए. वजह, ट्रेन कौन चलाएगा? आदेश को लेकर दो अलग-अलग मंडलों का स्टाफ आमने-सामने आ गया और मामला इतना बिगड़ा कि बांदीकुई स्टेशन पर बवाल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, NWR के पीसीओएम मदन देवड़ा ने आदेश जारी किया था कि आबूरोड से जयपुर तक ट्रेन अजमेर मंडल का स्टाफ चलाएगा और जयपुर से टूंडला (UP) तक भी वही स्टाफ ट्रेन लेकर जाएगा. टूंडला से अजमेर लौटते वक्त ट्रेन बांदीकुई का स्टाफ चलाएगा.
ट्रेन रोक, जयपुर मंडल स्टाफ को उतारा
मंगलवार को जयपुर मंडल के लोको पायलट और गार्ड ट्रेन को जयपुर से टूंडला ले जा रहे थे. लेकिन आगरा स्टेशन पर NCR (उत्तर मध्य रेलवे) के लोको पायलट और गार्ड ने ट्रेन रोक ली और जयपुर मंडल के स्टाफ को उतार दिया. यहीं से टकराव शुरू हुआ. इसके बाद बांदीकुई स्टेशन पर मंडल सहायक सचिव मानसिंह गांगुली ने आदेश देकर अयोध्या कैंट-भावनगर ट्रेन से NCR के लोको पायलट और गार्ड को भी उतार दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिसे RPF ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया.
मामले की उच्चस्तरीय जांच चालू
सूत्रों के अनुसार, मामला किलोमीटर बैलेंसिंग को लेकर NWR और NCR के बीच समन्वय की कमी का है. फिलहाल विवाद रेलवे हैडक्वार्टर्स पहुंच गया है और उच्चस्तरीय जांच चल रही है. रेलवे का कहना है कि इस झगड़े से यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं होगा.




















