जयपुर /कालू (श्रेयांस बैद) l चोर पकड़ने के लिया लगाया धरना स्थगित
बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर कालू में जगदम्बा ट्रस्ट के नेतृत्व में मां कालिका मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने चोर पकड़ने के लिए अनिश्चितकालीन धरना लगाकर प्रदर्शन किया ।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिलेभर में गूंजा तम्बाकू निषेध का संदेश
धरना स्थल पर पहुंचे वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया ने कहा कि पुलिस द्वारा समुचित प्रयास किया जा रहा है पुलिस सतर्कता के साथ कार्य कर रही है चोर आपकड़ने के लिए कुछ समय चाहिए करीब 10 दिनों का समय मांगने समझाइश के बाद धरनार्थियों द्वारा धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष झवरी लाल बोथरा,मंत्री शंकर लाल राठी, ट्रस्टी रमेश खंडेलवाल,मनोज पुरोहित,सीताराम राघानी,
जगदीश खंडेलवाल,कमल जोशी के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।




















