Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बेटियों की पढ़ाई के लिए संभाग की पहली निशुल्क लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्धघाटन : योगाचार्य कालवा 

श्री डूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी में क्षेत्र की सर्व समाज की जरूरतमंद बेटियों के लिए संभाग की पहली निशुल्क लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्धघाटन बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी जो क्षेत्र की 50 जरूरतमंद बेटियों के लिए शुरू हुई है। जिसका उद्घाटन कस्बे के समाज सेवी व भामाशाह श्रीगोपाल राठी के कर कमलों द्वारा किया गया

Advertisement Box

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम आदरणीय गुरूदेव रामदेव जी बोहरा रहे मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव सीकर विशिष्ट अतिथि किशनगढ़ इंडसइंड ब्रांच एवीपी सह शाखा प्रबंधक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पटवारी हरिराम सारण, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय निजी सचिव दीपक शर्मा, अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति समिति राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया राजपुरोहित, सेसोमू स्कूल के चेयरमैन पदमा जगदीश मूंधड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग चेयरमैन मंजु देवी व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा, सहीराम रोलन, नवीन शर्मा मंच संचालन संस्था निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व संस्था सदस्य लाला राजस्थानी फोटोग्राफी में गोविन्द कलर लैब के संचालक खिवराज़ सांखला व उनकी टीम स्वागत में ओम योग सेवा संस्था, बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी परिवार, राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ, तुलसी सेवा संस्थान योगा टीम कार्यक्रम में मंचासीन अथितियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कस्बे के गणमान्य नागरिक रतन सिंह राठौड़, सुल्तान स्वामी, सूर्तनाथ सिद्ध, श्री डूंगरगढ़ टूडे के मनोज मूंधड़ा, पूरनाथ सिद्ध, सत्यदीप, रामावतार शर्मा फतेहपुर, राकेश तूनवाल, जयसिंह जांगिड, भंवर लाल मास्टर, रेखाराम कालवा, अजय कुमार सुखीजा, चुनीलाल खटनानी, कैलाश सारस्वत, दीनदयाल तावनियाँ, शिव स्वामी, ललिता प्रजापत, अनीता प्रजापत, मनीषा सोनी, सुमन कालवा, भंवरी कालवा, पेमा कालवा, सरोज, दीपिका सुखीजा, नोरंग स्वामी, परमेश्वर स्वामी, मूलचंद पालीवाल, अनमोल मोदी, रूघाराम रोलन, प्यारेलाल सोनी, मोहित स्वामी बीकानेर, तेजाराम पडिहार, लूणाराम रोलन, कार्यक्रम में पत्रकार शुभकरण पारीक व रामाकांत झंवर को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मंचासीन अतिथियों ने इस नेक कार्य की सराहना की 50 भामाशाहों का भव्य सम्मान किया गया।

तीन दिवसीय गरबा आयोजन में झूमा कुमुद विहार, भक्ति और उत्साह का दिखा अद्भुत मेल

पीडब्ल्यूडी मे सेवारत मीणा साहब ने बेटियों की लाइब्रेरी के लिए एक एसी की घोषणा की व सिद्धि विनायक स्टोर के संचालक सहीराम रोलन द्वारा समय समय पर निशुल्क पुस्तकें भेंट करने की घोषणा की व सात हज़ार पांच सो रूपये की पुस्तकें भेंट भी की संस्था द्वारा पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें