दिवाली को लेकर उपखण्ड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ ने जारी की एडवाइजरी, रखें इन बातों ख्याल
उपखण्ड अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आमजन से दीपावली के अवसर पर एडवाइजरी जारी कर अपील की गयी की –
–
1. पटाखों का सीमित एवं सुरक्षित उपयोग करे केवल निर्धारित समयावधि में ही पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन क्रेकर्स (Green Crackers) का प्रयोग करें। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से बचने हेतु कम शोर वाले पटाखों को प्राथमिकता दें। बच्चों को अकेले पटाखे नहीं जलाने दें तथा सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें।
—
2. स्वच्छता बनाए रखे दीपावली के अवसर पर अपने घर, गली-मोहल्ले ओर बाजार क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। पूजा-पाठ एवं दीप सजावट के पश्चात उत्पन्न कचरे को नगरपालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही डालें। प्लास्टिक सामग्री का उपयोग यथासंभव न करे ।
3. सड़क एवं यातायात सुरक्षा – यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें, वाहन धीमी गति से चलाएँ ओर शराब पीकर वाहन न चलाएँ । पटाखे सार्वजनिक मार्गों, सड़को या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न फोड़े।
4. अग्नि सुरक्षा के उपाय – अपने घरों में बाल्टी में पानी या रेत जैसी प्राथमिक अग्नि सुरक्षा व्यवस्था रखें। किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड (01565–222101, 9950007463, 9950171517, 9929776091, 8503811220 ) या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें। अग्निशमन विभाग एवं पुलिस दल पूरी सतर्कता के साथ कार्यरत रहेंगे।
5. सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखें – दीपावली प्रेम, प्रकाश ओर भाईचारे का त्योहार है । सोशल मीडिया पर कोई भी अफवाह या भ्रामक संदेश प्रसारित न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें ।
6. विद्युत सजावट में सावधानी रखें
–
विद्युत तारों व सजावट में ओवरलोडिंग से बचें। खुले तारों या
असुरक्षित कनेक्शन का उपयोग न करें।
7. दीपावली हेतु नियंत्रण कक्ष सम्पर्क सूत्र :- आमजन किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सूचना तहसील कार्यालय में संचालित उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या :- 01565-222039 पर देवे ।
उपखण्ड प्रशासन, श्रीडूंगरगढ़ के सभी नागरिकों से अपेक्षा करता है कि वे दीपावली पर्व को शांति, स्वच्छता, सुरक्षा एवं सौहार्द के साथ मनाएँ और स्वच्छ, सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त दीपावली के सहभागी बने ।
(शुभम शर्मा) उपखण्ड अधिकारी एवं
उपखण्ड मजिस्ट्रेट
श्रीडूंगरगढ़




















