आज SPL सीजन 2 टूर्नामेंट का उद्घाटन सत्तासर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विक्रम सिंह पंवार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोमासर दिनेश सिण्डोलिया अध्यक्ष छः न्याती ब्राह्मण महासंघ श्री डूंगरगढ़ युवा प्रकोष्ठ रहे,व रामस्वरूप जाट गोपी सिंह रहे टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने भाग लिया है श्री पाबूजी इलेवन, बालाजी इलेवन, करणी इलेवन ओर तेजाजी एलेवेन।। मुख्य आयोजन करता तेजपाल सारण मुरारी शर्मा अर्जुन सुथार जयप्रकाश शर्मा भगवानराम सहू।।




















