Shri dungargarh : विलुप्त होती सेह को श्रीडूंगरगढ़ मे किया रेस्क्यू, भेजा बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़। रेगिस्तान के विलुप्त होने वाले जीवों में शामिल सेह रविवार को श्रीडूंगरगढ़ के आबादी क्षेत्र में नजर आया। कालू बास निवासी बनवारी सोनी ने आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को सूचित किया। सोनी ने बताया कि एक विचित्र जीव उनके घर के पास दिखाई दिया है, जिसके शरीर पर कांटे ही कांटे है। इस पर समिति सेवादार दिव्यांश व स्थानीय वन विभाग के रोहिताश ने पहुंचकर सेह को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इसे शीघ्र ही बीकानेर में नए बन रहे जीओलॉजिकल पार्क में विस्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये जीव दुर्लभ प्रजाति का है व वर्ष 2018 में क्षेत्र में एक बार दिखाई दिया था। अभी यह प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है, जिस स्थान पर ये मिला यह आबादी क्षेत्र है। यहां बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए एकत्र हो गए।
Bhilwara : शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाह पूर्व सांसद बहेड़िया व आरसीएम समूह की बड़ी पहल
Shri dungargarh : विलुप्त होती सेह को श्रीडूंगरगढ़ मे किया रेस्क्यू, भेजा बीकानेर




















