Shri dungargarh : समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर आपात बैठक, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर चल रही बयानबाजी एवं किसानों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए आज श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपखंड कार्यालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखंड अधिकारी (एसडीएम) शुभम शर्मा, श्रीडूंगरगढ क्र.वि.सह.स. लि. के मुख्य कार्याकारी अधिकारी भीका सिंह एवं समिति के कर्मचारी और ठेकेदार उपस्थित रहे।

बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी भीका सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 17. 12.2025 तक 42918.98 क्विंटल मूंगफली की खरीद किसानों से की गई जिससे 2433 किसान लाभांवित हुए। क्रय जिंस मूंगफली 67988.20 क्विंटल वेयरहाउस में जमा करवा दी गई तथा शेष मूंगफली जल्द ही वेयरहाउस में भिजवा दी जावेंगी। कुल 4677 टोकन जारी कर दिनांक आवंटित कर दी गई और जिसमें से 2433 टोकनों को तुलाई की जा चुकी है। विधायक महोदय ने निर्देशित किया कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुचारू तथा नियमानुसार करे जिससे क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
Bhilwara : लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा एवं स्वनीति ईनिटिएटिव द्वारा संयुक्त रूप से सेमिनार आयोजित
सहकारिता विभाग के अधिकारी भीका सिंह ने किसानों से अपील की है कि किसी भी तरह के बहकावें में ना आवे व खरीद से संबंधित कोई भी समस्या हो तो समिति में संपर्क करे । उपखण्ड अधिकारी श्री शर्मा ने खरीद के दौरान किसी भी अनियमितता / भष्टाचार / अनुचित कार्य पाये जानें पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।




















