सड़कों पर लबालब पानी, कारें डूबीं, खेत-खलिहान कटे, नाले उफान पर, दुकानों और मकानों में घुसा पानी, प्रशासन अलर्ट
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने भीलवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा दिया। तीन घंटे से लगातार हुई तेज बरसात से शहर की सड़कें नदी-नाले में तब्दील हो गईं। निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, कई कारें और बाइकें पानी में डूब गईं, घरों व दुकानों में पानी घुस गया।
सितंबर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाला मेडिसिटी मैदान भी इस बारिश से नहीं बच सका। पूरा मैदान पानी में डूब गया है, जबकि यहां कथा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। शहर के बड़ा मंदिर, बहाला, गुलमंडी, बस स्टैंड, हरी सेवा धर्मशाला और शास्त्री नगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी का इतना तेज बहाव रहा कि कारों के पहिए पूरी तरह डूब गए।
बाइकें आधी से ज्यादा पानी में समा गईं। तेज बारिश के चलते पांडू का नाला पूरे उफान पर बह रहा है। कई कॉलोनियों को जोड़ने वाले रास्ते कट गए। ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क बाधित हो गया। वहीं शास्त्री नगर का मुख्य नाला पूरा भर जाने से कॉलोनियों में पानी घुस गया। बारिश का असर कृषि मंडी पर भी दिखा।

मंडी परिसर में पानी भर जाने से वहां रखे अनाज और व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं। विजयसिंह पथिक नगर, कंचन विहार, सांगानेर रोड, पथिक नगर रोड और मुख्य बाजार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। यहां कई मकानों और दुकानों में पानी घुस गया। व्यापारी सामान को बचाने में जुटे रहे तो आम लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।
काशीपुरी अंडरब्रिज में 7 से 8 फीट तक पानी भरने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया। कई वाहन बीच पानी में फंस गए और लोगों को उन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा। इससे पूरे इलाके में लंबा जाम लग गया। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन टीम तैनात कर दी है।
जापान में राजस्थानी लोकगीत और भजन से हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पुलिस और नगर परिषद की टीमें नालों व जलभराव वाले क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर हैं। फिलहाल किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है, लेकिन जलभराव से लोगों की परेशानियां चरम पर हैं। तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई है और उमस व भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।




















