Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पाकिस्तान की टीम एक मजाक है… अफगानिस्तान से हारकर शोएब अख्तर की बात को किया सच

अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तान से अपनी पिछली हार बदला ले लिया. इस सीरीज के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी देश को 18 रनों से हरा दिया. इससे पहले उसने UAE को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान बल्लेबाज टिक नहीं पाए. अफगानिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है.

पाकिस्तान का ऐसे उड़ रहा है मजाक

एशिया कप से पहले UAE ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है. एक फैंस ने लिखा, “शोएब अख्तर की बात तो आपको साफ याद होगी, वो बिल्कुल सही थे. ये शारजाह की पिच थी, लेकिन जब उन्हें दुबई की पिच पर खेलना होगा, तो याद रखना, वो 130 रन भी नहीं बना पाएंगे.

Advertisement Box

एक और फैंस ने लिखा कि हमारी टीम एक मजाक है. थैक्स मोहसिन नकवी.

दूसरे क्रिकेट फैंस ने लिखा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दसवें नंबर के बल्लेबाज हारिस रऊफ 212.50 के स्ट्राइक रेट के साथ पाकिस्तान के शीर्ष स्ट्राइकर रहे. बाबर आजम, पाकिस्तान के सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के बावजूद अपने पूरे T20I करियर में कभी भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए.

पाकिस्तान पर बरसे फैंस

इस दौरान एक फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर हमला बोला. उसने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम बार-बार कहते रहे कि इन पिचों पर ये बेकार खिलाड़ी कारगर नहीं होंगे. टीम को बाबर आजम की जरूरत है, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं थी और आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया और साबित कर दिया कि ये सारे खिलाड़ी बेकार हैं.

एक और फैंस ने लिखा कि पाकिस्तान ये मैच पूरी तरह से अपनी गलतियों की वजह से हार रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान को पहले गेंदबाजी और फिर रन चेज के दौरान नियमित अंतराल पर वापसी करने का मौका दिया.

क्या रहा मैच का हाल?

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई. इस तरह उसे इस मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें