बीकानेर के खाजूवाला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। खाजूवाला के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक मकान में रहने वाले युवक मौत हुई है। मृतक की पहचान श्रीगंगानगर के सादुलशहर के कालवासिया निवासी कृष्ण लाल के रूप में हुई है, जो खाजूवाला में नवजीवन आर्थोपेडिक सेंटर नाम से अपना निजी क्लिनिक संचालित कर रहा था।
लूणकरनसर में सड़क हादसा, छह घायल:रामदेवरा जा रहे श्रीगंगानगर के पदयात्रियों को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्क
पुलिस के अनुसार, कृष्ण लाल काफी समय से खाजूवाला के वार्ड नम्बर 16 में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस को जानकारी दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ अमरजीत चावला एवं पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया है और परिजनों को सूचना दी है। पुलिस को कमरे से इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। अभी ये पता लगाया जा रहा है कि ये इंजेक्शन किस लिए उपयोग में लिए गए हैं।
मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जिसके बाद उनके खाजूवाला आने का इंतजार किया जा रहा है। उसकी मृत्यु की सूचना पुलिस को आसपास रहने वाले लोगों ने ही दी थी। उसकी मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इंजेक्शन कहीं ड्रग्स के तो नहीं है। हालांकि इस बारे में अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।




















