मौसम विभाग की ओर से बीकानेर संभाग में 25-26 को भारी और अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
वहीं 25 अगस्त को भारी, 26 अगस्त को अति भारी और 27 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी राजस्थान पर रहा परिसंचरण तंत्र
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार परिसंचरण तंत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश व पूर्वी राजस्थान पर रहा।
मानसून ट्रफ लाइन राज्य से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से 24 अगस्त को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की गतिविधियां दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में जारी रहने की प्रबल संभावना है।
भारी बरसात से गिरा मकान, मलबे में दबे दो मजदूरों की मौत, बनास नदी में बहने से बचे दो छात्र
बरसेंगे बादल, भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में ‘लो-फ्लोर एरिया’ बनने से भारी बारिश की आशंका, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया डबल अलर्ट
इसके साथ दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को जारी रह सकता है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 4-5 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है।




















