Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अणुव्रत सप्ताह का तीसरा दिन मालू भवन में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया

श्रीडूंगरगढ़।

सुधरे व्यक्ति, समाज व्यक्ति से, राष्ट्र स्वयं सुधरेगा। तुलसी अणुव्रत सिंहनाद सारे जग में प्रसरेगा ।। मानवीय आचार-संहिता में अर्पित तन-मन हो । संयम मय जीवन हो ।।

Advertisement Box

आज अणुव्रत सप्ताह का तीसरा दिन मालू भवन में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात प्रभारी श्रीमती अंजू देवी पारख ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को और भी मंगलमय बना दिया।

मुख्य प्रवचन में साध्वी श्री संगीतश्री जी ने स्वार्थ दिवस का भाव स्पष्ट करते हुए कहा कि “समाज की उन्नति तभी संभव है जब हम सब एक साथ मिल-जुलकर प्रेम और सौहार्द से रहें।”इस अवसर पर तेरापंथी सभा से विजयराज जी सेठिया, महिला मंडल से मधु जी झाबक तथा तेयुप से चमन श्रीमाल ने अपने विचार रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की महत्ता को रेखांकित किया एवं संकल्प दिलाया कि हम सब आपस में एक दूसरे का सम्मान करेंगे व प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाएंगे।

साथ ही सह प्रभारी विमल जी भाटी ने कहा हमें इसकी शुरुआत स्वयं के घर से,समाज से, गांव से करनी होगी, श्याम जी आर्य (सामाजिक कार्यकर्ता, धीरदेसर चोटियांन) ने भी अपने उद्बोधन में सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण पर विशेष प्रकाश डाला एवं सभी को प्रेरित किया कि हम सब

नशामुक्त रहे,तभी सौहार्द का वातावरण बनेगा।

कार्यक्रम में विभिन्न समाजों की सहभागिता रही— अल्ताफ रजा (इमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत) तथा कन्हैयालाल सारस्वत (कृषि अधिकारी) ने भी अपने विचार व्यक्त कर सांप्रदायिक एकता को मजबूती देने का संदेश दिया।

अंत में साध्वी श्री संगीतश्री जी एवं साध्वी डॉ परमप्रभा जी ने कहानियों और गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया, एवं बताया आचार्य तुलसी, महाप्रज्ञ एवं महाश्रमण जी ने इसको जन जन तक पहुंचाया है।संपूर्ण कार्यक्रम ने उपस्थित जनों के हृदय में यह संदेश गहराई से उतारा कि सच्ची उन्नति और शांति का आधार परस्पर सहयोग, सद्भाव और एकता ही है।

आये हुए सभी वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया गया, एवं अध्यक्ष सुमति जी पारख, मंत्री एडवोकेट रणवीर जी खींची, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी स्वामी ने पधारे हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का एवं कुशल संचालन के. ल जैन साहब में किया।कार्यक्रम में अणुव्रत समिति से विशाल जी स्वामी, शुभकरण जी पारीक,मुकेश जी स्वामी,अशोक जी झाबक,आदि ,सभी संघीय संस्थाएं,एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति,नगर के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।समिति की बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर को पर्यावरण दिवस व 05 अक्टूबर को नशामुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें