एक साथ पांच पुस्तकें होंगी लोकार्पित
लूणकरनसर (श्रेयांस बैद) नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान समिति, लूणकरणसर की ओर से चंद्र साहित्य प्रकाशन व लोक साहित्य प्रतिष्ठान के सौजन्य में ख्यातनाम साहित्यकार नानूराम संस्कर्ता स्मृति राजस्थानी साहित्य सम्मान समारोह शनिवार 4 अक्टूबर को लूणकरणसर के गांव कालू में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक शिवराज संस्कर्ता एवं रामजीलाल घोड़ेला ने बताया कि समारोह में अंताना (बारां) से चर्चित साहित्यकार डॉ.ओम नागर को नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं एक साथ पांच पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। समारोह के मुख्यातिथि डॉ.अर्जुनदेव चारण, समन्वयक, राजस्थानी परामर्श मंडल, साहित्य अकादेमी, दिल्ली, होंगे वहीं अध्यक्षता ख्यातनाम साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। कार्यक्रम में डा.मदन गोपाल लढ़ा नानूराम संस्कर्ता के अवदान पर पत्रवाचन करेंगे वहीं संयोजन राजूराम बिजारणियां का रहेगा।
श्री डूंगरगढ़ लोकनायक स्व. लूणाराम सारण की 29वीं पुण्यतिथि पर
इन पांच पुस्तकों का होगा लोकार्पण-
समारोह में नानूराम संस्कर्ता के शिवराज संस्कर्ता द्वारा संपादित निबंध संग्रह ‘आधी दुनियां का पूरा आकाश’, मदन गोपाल लढ़ा के ‘भारतीय साहित्य के निर्माता-नानूराम संस्कर्ता’ और राजस्थानी कविता संग्रह ‘ग्रह गोचर’ राजूराम बिजारणियां के राजस्थानी गजल संग्रह ‘आज कबीरी चादर धर दे’ और रामजीलाल घोड़ेला के राजस्थानी कहानी संग्रह ‘धमीड़ अर दूजी कहाणियां’ सहित पांच पुस्तकों का लोकार्पण होगा। डॉ.हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’ इन पुस्तकों पर अपनी समीक्षात्मक प्रतिक्रिया देंगे।




















