Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

NEET UG Final Answer Key: नीट यूजी फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

Oplus_16777216

नई दिल्ली: NEET UG Final Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) की फाइल आंसर की जारी कर दी गई है।

जो छात्र नीट यूजी की फाइनल आंसर की देखना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करके फाइनल आंसर की देख सकते हैं। आपको बता दें, 14 जून को नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आना भी तय है। नीट यूजी की परीक्षा 04 मई को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए बेहद ही खास हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना साकार करना चाहते हैं। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को आज अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यदि आप भी इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आप nta.ac.in, examinationservices.nic.in, सरकारी ऐप उमंग या डिजिलॉकर पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि लॉगिन करनी होगी।

Advertisement Box

जो अभ्यर्थी नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। हालांकि एनटीए ने इससे पहले प्रोविजनल आंसर की भी जारी की थी, जिसके आधार पर छात्रों को अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला था। आज एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है, जिन उम्मीदवारों ने पहले अपनी आपत्ति दर्ज की थी वे अपने उत्तरों की समीक्षा कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें फाइनल आंसर की चेक

  • नीट यूजी की फाइनल आंसर की चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद होम पेज पर “News and Events” सेक्शन में Final Answer Keys for NEET(UG)-2025 पर क्लिक करें।
  • अब आंसर की देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
  • आंसर की को भविष्य के लिए प्रिंट आउट करके भी निकाल लें।
Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें