Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

महाराष्ट्र में बरसेगी आसमानी आफत! इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से घरों में रहने की अपील

महाराष्ट्र में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के पुणे केंद्र ने जानकारी दी है कि कोंकण, गोवा और विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में 14 अगस्त यानी आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही मराठवाड़ा के कई हिस्सों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज गर्जना, बिजली की कड़कराहट और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. यही कारण है कि संबंधित जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement Box

महाराष्ट्र के किन जिलों में होगी बारिश?

ठाणे, मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, कोल्हापुर के घाट क्षेत्र, सातारा का घाट क्षेत्र, पुणे का घाट क्षेत्र, जालना, बीड, अकोला, बुलढाणा, गडचिरोली, लातूर, वर्धा और वाशिम जिलों में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ-साथ तेज हवाओं और मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है.

इसके अलावा, पालघर, जळगाव, नाशिक, अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर), पुणे, सोलापुर, छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद), परभणी, हिंगोली, नांदेड, लातूर और धाराशिव (पूर्व में उस्मानाबाद) जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना

भंडारा और गोंदिया जिलों में भी कुछ स्थानों पर वज्रगर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस स्थिति को देखते हुए पूरे राज्य के प्रभावित जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने नागरिकों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेष रूप से उन इलाकों में जहां भारी वर्षा, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है, लोगों को घरों में रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है. साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है ताकि जनहानि से बचा जा सके.

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें