Lunkaransar : खाद्य मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर, करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर देंगे अनेक सौगातें
लूणकरणसर (श्रेयांस बैद )। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण अथवा शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगातें देंगे।
गोदारा प्रातः 11 बजे खोडाला में खोडाला से पुरबाणा तक 3 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनी 9 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 1 बजे सुई में 5-5 लाख की लागत से हुए सांसी समाज की छतरी के जीर्णोद्धार कार्य, नायक समाज के सामुदायिक भवन, मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन तथा वार्ड एक के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

वार्ड एक में ही चार लाख रुपए की राशि से तैयार सामुदायिक भवन की चारदिवारी और इंटरलॉक कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
सायं 4 बजे बखूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक कमरे तथा 10 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण करेंगे। यहीं 10 लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल तथा 10 लाख रुपए से ही लागत से श्मशान भूमि के चार दिवारी कार्य का लोकार्पण करेंगे। 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे।
Bikaner : वयोश्री योजना: 1 और 2 को रवींद्र रंगमंच पर होगा शिविर
सायं 5 बजे दुलचासर में 5 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा 19.64 लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
Lunkaransar : खाद्य मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर, करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर देंगे अनेक सौगातें




















