कालू (श्रेयांस बैद) केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने किया लोकार्पण
स्थानीय नागरिकों की विधि मंत्री से कालका माता मंदिर का पैनोरमा निर्माण की मांग ।
कालका नगरी कालू में सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक का लोकार्पण एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों के अध्ययन का हेतु बने उन्होंने कहा मां सरस्वती का वाहन हंस भी नीर क्षीर विवेक का प्रतीक है मनुष्यों में विवेक के लिए बुद्धि की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि कालू में शिक्षा की लौ सदैव जलती रहे उन्होंने इस दौरान कबीर यात्रा को लेकर कबीर जी के किस्से भी सुनाए इस दौरान उन्होंने अपने सांसद कोटे से 20 लाख रु देने की घोषणा की । इस दौरान स्थानीय नागरिकों की विधि मंत्री से कालका माता मंदिर का पैनोरमा निर्माण करवाने की मांग की ।
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि समय के साथ परिवर्तन होता है सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक इसकी पहचान है उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो आगे बढ़ेगा कालका नगरी कालू की धर्ममय नगरी के रूप में पहचान है ।
उन्होंने कहा कि अटल प्रगति पथ 4.50 करोड़ की सीसी सीमेंट कालू में पहली सड़क है जो आम जन को सुलभ आवागमन प्रदान करेगी सरकार सुलभ यातायात के लिए सड़को का निर्माण करवा रही है लूणकरणसर क्षेत्र में 1अरब की सड़कों का मायाजाल बिछेगा ।
प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार चोपड़ा,बिशन नाथ सिद्ध,मंडल अध्यक्ष कालू गणपत दास सिद्ध,मंडल अध्यक्ष प्रकाश नाथ भादू, डायरेक्टर राहुल पारीक ने संबोधित किया ।
अध्यक्ष रामकुमार सारस्वत ने पुस्तकालय के सन्दर्भ में जानकारी दी।
राधेश्याम डूढाणी (कोषाध्यक्ष), सीताराम राधाणी (मंत्री) ओमप्रकाश सारस्वत (महाराज), शिवरतन सारस्वत, मदनलाल सारस्वत, झूमरमल नाहटा, विमल कुमार सांड,नारायण चंद बोरड, राजेश कुमार बोरड, विजय सिंह लोढ़ा, रामेश्वर लाल बोहरा, ललित कुमार पुगलिया, महेन्द्र कुमार पुगलिया, जुग़राज बोरड, सीताराम डोगीवाल, दौलतराम डौगीवाल, मनोहर लाल चोटिया, शंकरलाल जोशी, फूसराज नाहटा, गणेशाराम सारस्वत,ओमप्रकाश सारस्वत् मांगीलाल झवर, बाबूलाल करवा, गिरधारी लाल ओझा, मालचन्द सारस्वत, जतन लाल नाहटा,संजय जोशी, अशोक कुमार झवर, गोपाल राम पुरोहित, विजय सिंह बैद मोतीलाल सोनी, हरिनारायण सारस्वत, सत्यनारायण राधाणी, मदनलाल लोढ़ा ,भिराज राम गोदारा (खारडा), ओमप्रकाश तिवाडी, तोलाराम सारस्वत् दिनेश सारस्वत,श्याम पारीक,किशन पारीक ने मंचासिन अतिथियों का साफ़ा,शॉल,प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
श्री डूंगरगढ़ के भाजपा युवा नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
पूर्व मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक, भीराज गोदारा खारड़ा,ओम दास स्वामी,कन्हैया लाल लोढ़ा,रमेश सेठिया,अशोक झवर, भवानी पुरोहित,माला राम जोशी,पूनम सारस्वत,गंगा रामसारण,जगदीश ज्याणी, मानक नाई, रमेश खण्डेलवाल ने माल्यार्पण किया संयोजन अजय पारीक ने किया । सेठ दीपचंद डुढानी आदर्श स्कूल की छात्राओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। इस दौरान प्लान इंडिया की बालिकाओं द्वारा साहित्य भेंट किया गया । रिया दम्मांणि ने 4 अक्टूबर को होने वाली कबीर यात्रा की जानकारी प्रदान की गई। कालू में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवाने के लिए सभी ने एक मत से मांग की ।




















