Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

कालू में सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक का लोकार्पण

कालू (श्रेयांस बैद) केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने किया लोकार्पण

स्थानीय नागरिकों की विधि मंत्री से कालका माता मंदिर का पैनोरमा निर्माण की मांग ।

Advertisement Box

कालका नगरी कालू में सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक का लोकार्पण एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों के अध्ययन का हेतु बने उन्होंने कहा मां सरस्वती का वाहन हंस भी नीर क्षीर विवेक का प्रतीक है मनुष्यों में विवेक के लिए बुद्धि की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि कालू में शिक्षा की लौ सदैव जलती रहे उन्होंने इस दौरान कबीर यात्रा को लेकर कबीर जी के किस्से भी सुनाए इस दौरान उन्होंने अपने सांसद कोटे से 20 लाख रु देने की घोषणा की । इस दौरान स्थानीय नागरिकों की विधि मंत्री से कालका माता मंदिर का पैनोरमा निर्माण करवाने की मांग की ।

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि समय के साथ परिवर्तन होता है सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक इसकी पहचान है उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो आगे बढ़ेगा कालका नगरी कालू की धर्ममय नगरी के रूप में पहचान है ।

उन्होंने कहा कि अटल प्रगति पथ 4.50 करोड़ की सीसी सीमेंट कालू में पहली सड़क है जो आम जन को सुलभ आवागमन प्रदान करेगी सरकार सुलभ यातायात के लिए सड़को का निर्माण करवा रही है लूणकरणसर क्षेत्र में 1अरब की सड़कों का मायाजाल बिछेगा ।

प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार चोपड़ा,बिशन नाथ सिद्ध,मंडल अध्यक्ष कालू गणपत दास सिद्ध,मंडल अध्यक्ष प्रकाश नाथ भादू, डायरेक्टर राहुल पारीक ने संबोधित किया ।

अध्यक्ष रामकुमार सारस्वत ने पुस्तकालय के सन्दर्भ में जानकारी दी।

राधेश्याम डूढाणी (कोषाध्यक्ष), सीताराम राधाणी (मंत्री) ओमप्रकाश सारस्वत (महाराज), शिवरतन सारस्वत, मदनलाल सारस्वत, झूमरमल नाहटा, विमल कुमार सांड,नारायण चंद बोरड, राजेश कुमार बोरड, विजय सिंह लोढ़ा, रामेश्वर लाल बोहरा, ललित कुमार पुगलिया, महेन्द्र कुमार पुगलिया, जुग़राज बोरड, सीताराम डोगीवाल, दौलतराम डौगीवाल, मनोहर लाल चोटिया, शंकरलाल जोशी, फूसराज नाहटा, गणेशाराम सारस्वत,ओमप्रकाश सारस्वत् मांगीलाल झवर, बाबूलाल करवा, गिरधारी लाल ओझा, मालचन्द सारस्वत, जतन लाल नाहटा,संजय जोशी, अशोक कुमार झवर, गोपाल राम पुरोहित, विजय सिंह बैद मोतीलाल सोनी, हरिनारायण सारस्वत, सत्यनारायण राधाणी, मदनलाल लोढ़ा ,भिराज राम गोदारा (खारडा), ओमप्रकाश तिवाडी, तोलाराम सारस्वत् दिनेश सारस्वत,श्याम पारीक,किशन पारीक ने मंचासिन अतिथियों का साफ़ा,शॉल,प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया।

श्री डूंगरगढ़ के भाजपा युवा नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

पूर्व मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक, भीराज गोदारा खारड़ा,ओम दास स्वामी,कन्हैया लाल लोढ़ा,रमेश सेठिया,अशोक झवर, भवानी पुरोहित,माला राम जोशी,पूनम सारस्वत,गंगा रामसारण,जगदीश ज्याणी, मानक नाई, रमेश खण्डेलवाल ने माल्यार्पण किया संयोजन अजय पारीक ने किया । सेठ दीपचंद डुढानी आदर्श स्कूल की छात्राओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। इस दौरान प्लान इंडिया की बालिकाओं द्वारा साहित्य भेंट किया गया । रिया दम्मांणि ने 4 अक्टूबर को होने वाली कबीर यात्रा की जानकारी प्रदान की गई। कालू में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवाने के लिए सभी ने एक मत से मांग की ।

Best Service Providers Near You
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें