जयपुर: मालपुरा गेट थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोर के कब्जे से दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि आरोपी मोहम्मद परवेज (26) और मोहम्मद सोनू निवासी न्यू इस्लाम नगर थाना लोहिया नगर मेरठ, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। सूरज जोशी उर्फ बादशाह (28) जयपुर मूल उत्तराखण्ड को चोरी की बाइक और स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है।
केस 1 पहले मोबाइल चुराया फिर 2.99 लाख का किया फ्रॉड:
परिवादी केशव ने 4 अगस्त को रिपोर्ट दी कि वह सब्जी लेने गए थे उस समय किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। उसके बाद खाते से 2.99 लाख रुपए का आनलाइन फ्रॉड करने का पता लगा। प्रकरण में मोहम्मद परवेज और मोहम्मद सोनू को गिरफ्तार किया है।
केस 2 चेन स्नैचिंग का आरोपी चोरी की बाइक से करता था वारदात:
पुलिस ने अनुसार आरोपी सूरज जोशी उर्फ बादशाह बाइक चोरी के बाद चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानो में करीब एक दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में रख कर अनुसंधान जारी है। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना है।




















