Jaipur : राजस्थान मंत्रिमंडल का प्रस्तावित फेरबदल 2 दिसंबर को संभावित
जयपुर( श्रेयांस बैद )।राजस्थान में भजन लाल के गठन के बाद पिछले कई महीनों से प्रस्तावित 2 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल।
पहले 30 नवंबर को होने की थी चर्चा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र के विवाह के कारण ‘एडजस्ट करने की खबर’।
सूत्रों के अनुसार 10 मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप।
उप मुख्यमंत्रियों एवं कुछ मंत्रियों के महत्वपूर्ण विभागों में भी हो सकता है परिवर्तन।

कुछ नए चेहरों को भी मिलेगा मौका।
जातिगत समीकरण एवं क्षेत्रीय संतुलन का रखा जाएगा ध्यान।
Bhilwara : राष्ट्रीय सेवा में स्कूली स्तर से स्काउट गाइड की अहम भूमिका: विधायक अशोक कोठारी
Jaipur : राजस्थान मंत्रिमंडल का प्रस्तावित फेरबदल 2 दिसंबर को संभावित




















