Jaipur : अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर सादिक रजा फॉरएवर मिस इंडिया पेजेन्ट में करेंगे शिरकत
जयपुर (श्रेयांस बैद )
प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर सादिक रजा फॉरएवर मिस इंडिया पेजेन्ट में ड्रेस डिजाइनर के तौर पर जुड़ेंगे। मिस इंडिया इवेन्ट 19 से 21 दिसम्बर तक जयपुर स्थित जी स्टूडियो में आयोजित होगा जहाँ फॉरएवर मिस यूनिवर्स, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट विजेताओं की क्राउन सेरेमनी भी होगी।
मिस इंडिया के मंच पर सादिक रजा और उनकी टीम अपने शानदार परिधानों से मॉडल्स को सवारेंगे। सादिक रजा कई अन्तर्राष्ट्रीय फैशन शो और ब्यूटी पेजेन्ट में डिजाइनर के तौर पर काम कर चुके है जिनमे ग्लैमर जगत के कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

फैशन और ब्यूटी पेजेन्ट इण्डस्ट्री के नम्बर 1 प्लेटफॉर्म फॉरएवर स्टार इंडिया से जुड़ने के बाद सादिक रजा ने कहा की बड़े मंच पर काम करने से और बेहतर बनने का मौका मिलता है। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी फॉरएवर स्टार इंडिया की वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर नामांकन और कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bikaner : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुविधाओं का हुआ विस्तार
गौरतलब है की प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय फैशन कोरियोग्राफर शाय लोबो इवेन्ट की कोरियोग्राफी और निर्देशन करेंगे।
शाय लोबो फैशन जगत का एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने शाहरुख खान,आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है।
Jaipur : अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर सादिक रजा फॉरएवर मिस इंडिया पेजेन्ट में करेंगे शिरकत




















