Jaipur : ‘ईको भारत’ स्टार्टअप राजस्थान टाॅप 10 मे हुआ मुख्यमंत्री के हाथो हुआ सम्मानित, मिली प्रोत्साहन राशि..
जयपुर, राजस्थान: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर मे राजस्थान सरकार द्वारा नवाचार दिवस के रूप मे स्टार्टअप काॅन्क्लेव मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की वहीं साथ मे मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौङ व जोगाराम पटेल तथा मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास भी है मौजूद रहे.
बीकानेर के स्टार्टअप “ईको भारत” का राजस्थान के टाॅप 10
स्टार्टअप के रुप मे चयन करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया व 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, बता दे कि ईको भारत सङक सुरक्षा पर पुरे भारत भर मे बहुत तेजी से अनुठा कार्य कर रहा है सङक सुरक्षा के प्रयास को देखते हुए पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इसी वर्ष प्रदेश भर मे अनिवार्य कर दिया गया था अभी वर्तमान मे ईको भारत देशभर के 26 राज्यों मे सक्रियता से कार्य कर रहा है विभिन्न प्रदेश सरकारें समय समय पर प्रोत्साहित कर रही है
ईको भारत के संस्थापक व सीईओ सम्पत सारस्वत बामनवाली हुए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का ये कदम हमारे मनोबल को बढ़ाएगा तथा इससे हमारा उत्साहवर्धन होगा तथा काम करने मे नई ऊर्जा का संचार होगा.

प्रदेश के टाॅप 10 स्टार्टअप मे ‘ईको भारत’ का हुआ चयन होने ईको भारत को एक नई पहचान मिलेगी, वर्तमान मे सङक दुर्घटना मे रोज 474 जानें जा रही है 201वीं लाॅ कमीशन की रिपोर्ट अनुसार दुर्घटना के पहले एक घंटे मे उपचार मिल जाए तो 50% लोगो की जान बचाई जा सकती है स्मार्ट क्यूआर स्टिकर के माध्यम से मिनटों मे ईको भारत के माध्यम से परिजनों से संपर्क हो सकता है वहीं नजदीकी एंबुलेंस व पुलिस स्टेशन को सुचित किया जा सकता है वो भी बिना अपनी पहचान सार्वजनिक किए, पुरे भारतभर मे ईको भारत के इस प्रयास को खुलकर स्वीकार किया जा रहा है.
Bikaner : रोजगार सहायता शिविर 17 को, विधायक ने लॉन्च किया क्यूआर कोड
प्रदेश के 333 स्टार्टअप को राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांटी 10.79 करोङ की प्रोत्साहन राशि. राजस्थान सरकार के इस प्रयास से सभी स्टार्टअप संस्थापकों मे खुशी की लहर है ।
Jaipur : ‘ईको भारत’ स्टार्टअप राजस्थान टाॅप 10 मे हुआ मुख्यमंत्री के हाथो हुआ सम्मानित, मिली प्रोत्साहन राशि..




















