जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित साउथ ब्लॉक का IPL मुकाबलों के दौरान रिनोवेशन किया गया था. साउथ ब्लॉक गैलरी में इस दौरान मैच देखने के लिए दर्शक दीर्घा संख्या में बढ़ोतरी की गई थी. रिनोवेशन के बाद इसे शेन वॉर्न गैलरी का नाम दिया गया था. करोड़ों रुपये लगाकर इस साउथ ब्लॉक को रिनोवेट किया गया था. यह पूरा रिनोवेशन का काम राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी द्वारा किया गया था, लेकिन साउथ ब्लॉक स्थित शेन वॉर्न गैलरी पहली बारिश भी नहीं झेल पाई.
तीन महीने के बाद ही बारिश के दौरान साउथ ब्लॉक टपकने लगा है. इतना ही नहीं, यहां जो फॉल सीलिंग लगाई गई थी, वह भी उखड़ गई है. इस पूरे मामले को लेकर अब खेल परिषद ने राजस्थान रॉयल्स को नोटिस जारी किया है. मामले को लेकर खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन का कहना है कि मैंने खुद साउथ ब्लॉक अब दौरा किया और वहां कई अनियमितता पाई गई. इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स को नोटिस जारी कर दिया गया है.
हालात खराब : साउथ ब्लॉक स्थित शेन वॉर्न गैलेरी के हालात इतने विकट हो गए हैं कि वहां खड़ा रखना काफी मुश्किल है. करीब चार महीने पहले बनाई गई छत से पानी टपक रहा है और फॉल सीलिंग जगह-जगह से उखड़ गई है. इसके साथ ही दीवारों पर सीलन नजर आ रही है. इसके अलावा…
- ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल एवं दोनों ड्रेसिंग रूमों में डक्टिंग के माध्यम से पानी फर्श पर भर रहा है.
- प्रथम तल पर बने हॉल की फॉल-सीलिंग गिर चुकी है.
- उस पर लगी सभी लाइटें लटक गई हैं.
- वुडन फ्लोरिंग भी पूरी तरह से खराब हो चुका है.
- शेन वॉर्न गैलेरी से बारिश का पानी पूरी बिल्डिंग में टपक रहा है.
- छत पर बिजली के तार खुले पड़े हुए हैं.
- शेन वॉर्न गैलरी पर कैमरामैनों के लिए बने लोहे के स्ट्रक्चर पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
करोड़ों खर्च : नीरज के. पवन ने बताया कि IPL के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने स्टेडियम के रिनोवेशन के लिए 9 करोड़ 85 लाख खर्च किए. इसमें तक़रीबन 2-3 करोड़ रुपये का खर्चा साउथ ब्लॉक को फिर से तैयार करने के लिए लगाया गया. साउथ ब्लॉक के रिनोवेशन के लिए जो राशि राजस्थान रॉयल्स ने खर्च की उसका भुगतान खेल परिषद की तरफ से किया गया, लेकिन यह साउथ ब्लॉक पहली बारिश ही नहीं झेल पाया. ऐसे में ही खेल परिषद के करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए.
वसूली करेंगे : नीरज के. पवन ने कहा है कि पूरे मसले को लेकर नोटिस राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को जारी किया गया है और राजस्थान रॉयल्स के खर्चे पर जो भी टूट फूट हुई है, उसको सही किया जाएगा. जबकि कुछ दिनों बाद राजस्थान में डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू होना है और खेल परिषद ने 1 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मैदान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को किराए पर देने की तैयारी कर ली है.




















