Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

IIT-DTU के टक्कर का है यह कॉलेज, लड़कों को यहां नहीं है एंट्री! मिलता है करोड़ों का पैकेज

 12वीं के बाद ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी में लग जाते हैं. इंजीनियरिंग करने वालों की पहली पसंद आमतौर पर IIT या NIT होती है. लेकिन अगर इनमें एडमिशन नहीं मिल पाता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे शानदार इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जहां से पढ़ाई करने के बाद करोड़ों रुपये के पैकेज मिलते हैं. इस कॉलेज का नाम इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW) है.

IGDTUW ने इस साल के प्लेसमेंट सीजन में जबरदस्त सफलता हासिल की है. कॉलेज की छात्राओं को बड़ी संख्या में नौकरी और इंटर्नशिप के ऑफर मिले हैं. इससे यह साबित होता है कि यहां की पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है और इंडस्ट्री से कॉलेज की अच्छी साझेदारी है.

टॉप ग्लोबल कंपनियों की भागीदारी

इस वर्ष Apple, Amazon, Google, Microsoft, Adobe, Uber, Goldman Sachs और Atlassian जैसी विश्वस्तरीय कंपनियों ने IGDTUW की छात्राओं को जॉब और इंटर्नशिप के ऑफर दिए हैं. यह संस्थान के प्रति वैश्विक उद्योग जगत के विश्वास को दर्शाता है. 

Advertisement Box

1300 से अधिक ऑफर: PPO, इंटर्नशिप और फुल-टाइम नौकरियां

अब तक विश्वविद्यालय को कुल 1300+ प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए हैं. इनमें निम्नलिखित ऑफर शामिल हैं.
प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs)- 200
फुल टाइम अपॉइंटमेंट- 769
छह महीने की इंटर्नशिप- 390
समर इंटर्नशिप- 380

1 करोड़ का मिला हाईएस्ट पैकेज

MotorQ ने एक छात्रा को 1 करोड़ सालाना का ऑफर देकर इस वर्ष का सबसे बड़ा पैकेज दिया है. वहीं Atlassian ने दो छात्राओं को 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का आकर्षक ऑफर दिया. Microsoft द्वारा दिए गए 17 PPOs (52.9 लाख प्रति वर्ष) ने कंपनी और संस्थान के मजबूत संबंध को रेखांकित किया है. 

पहली बार शामिल हुईं कई प्रतिष्ठित कंपनियां

Apple, GamesKraft, Info Edge, Zinnia, Zscaler और Zenon जैसी नामी कंपनियां इस बार पहली बार IGDTUW के कैंपस में भर्ती के लिए आईं. इससे विश्वविद्यालय की लगातार बढ़ती प्रतिष्ठा और इंडस्ट्री के साथ उसकी गहरी होती भागीदारी की पुष्टि होती है.

इन टॉप कंपनियों से मिले इंटर्नशिप का ऑफर

Wells Fargo ने 49 छात्राओं को इंटर्नशिप और फुल-टाइम रोल ऑफर किए हैं. इनमें से Apple ने 9 छात्राओं को छह महीने की इंटर्नशिप दी. वहीं Amazon ने 24 छात्राओं को इंटर्नशिप ऑफर किया है. IGDTUW की सफलता में उसके 150 से अधिक इंडस्ट्री पार्टनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो छात्राओं को दूसरे वर्ष से ही इंटर्नशिप और करियर के अवसर उपलब्ध कराते हैं. यह साझेदारी संस्थान के प्रैक्टिकल और इंडस्ट्रियल ओरिएंटेड अप्रोच का प्रमाण है. 

85% प्लेसमेंट दर: गुणवत्ता और प्रतिबद्धता की मिसाल

वर्ष 2025 के शैक्षणिक सेशन के लिए अब तक विश्वविद्यालय की 85% छात्राओं को प्लेसमेंट प्राप्त हो चुका है. यह आंकड़ा न केवल IGDTUW की शैक्षणिक मजबूती को दर्शाता है, बल्कि छात्राओं की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी प्रतीक है.
Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें