Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आज 26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अमित शाह का प्लेन जयपुर डायवर्ट

राजस्थान के कई जिलों में हो रही बारिश आफत बन गई है। लोग जान जोखिम में डालकर घर से निकल रहे हैं।

राजस्थान में भारी बरसात का दौर जारी है। मंगलवार (2 सितंबर) भी 26 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है। मौसम केंद्र ने 5 से 7 सितंबर को दक्षिणी-पूर्वी जिलों में अतिभारी बरसात की भी आशंका जताई है।

Advertisement Box

अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा। इससे पहले सोमवार (1 सितंबर) को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई।

7 सितंबर को लगेगा खग्रास चंद्र ग्रहण, जानिए किस राशि पर क्या होगा असर

दिल्ली में खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्लेन जयपुर डायवर्ट किया गया। वे जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लौट रहे थे। कुछ देर बाद वे फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

वहीं, बीकानेर के दंतौर में कच्चा मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है। वहीं, सिरोही, सीकर और जोधपुर में मकान ढहने व अन्य हादसों के कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। जयपुर 24 घंटे से रुक-रुककर बरसात

इस साल का मानसून राजधानी पर मेहरबान रहा है। अब तक जयपुर में औसत से 73 फीसदी ज्यादा बरसात यानी 772.74 मिमी. बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में तेज बरसात की चेतावनी है।

वहीं, बीते 24 घंटे से हो रही बरसात के कारण शहर के हालात बिगड़ गए हैं। शहर के मालवीय नगर, टोंक रोड, सी स्कीम सहित कई पॉश इलाकों में पानी जमा हो गया।

गड्ढे लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। हालांकि, लगातार बरस रहे पानी से लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली है।

बारिश के कारण हादसे, कई लोग घायल

सिरोही में गंगा वेरी के पास मढ़ी रपट पर सोमवार को तेज बहाव में तहसीलदार की गाड़ी अचानक फिसलकर नीचे उतर गई। कार में तहसीलदार के साथ ग्राम सेवक और अन्य अधिकारी भी सवार थे।

सीकर के पाटन इलाके में रेला-कालखेड़ा रोड पर बुजुर्ग बाइक सवार बरसाती नाले में बहने लगा। बमुश्किल उन्हें बचाया गया। वहीं, श्रीमाधोपुर में ढाई सौ साल पुराने मंदिर का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया।

जोधपुर में तिंवरी के भट्टड़ मोहल्ले में तेज बारिश के दौरान सोमवार सुबह मकान की दीवार और छत का कुछ हिस्सा गिर गया। इसमें दबकर एक महिला घायल हो गई।

जयपुर में सोमवार रात तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गईं

कहां कितनी बारिश हुई

पिछले 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा के बागोर में 98MM, कोटड़ी में 70, मांडल में 51, पारोली में 60, चूरू के राजगढ़ में 36, जयपुर के सांभर में 27, शाहपुरा में 29, धौलपुर के राजाखेड़ा में 35 एमएम बारिश हुई। नागौर के परबतसर में 44, छोटी खाटू में 33, नावां में 60, अलवर के थानागाजी में 37 मिमीण. पानी बरसा।

अलवर शहर में 33, झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी में 24, हनुमानगढ़ के नोहर में 52, फेफाना में 34, भरतपुर के उच्चैन में 29, रूदावल में 32, कुम्हेर में 31, जनूथर में 57, अजमेर के अराई में 42, किशनगढ़ में 25, रूपनगढ़ में 45, अजमेर शहर में 35, टोंक के दूनी में 34, टोडरायसिंह में 30, मालपुरा में 25MM बरसात दर्ज हुई।

Best Service Providers Near You
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें