बीकानेर फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निर्देशानुसार “फ़ुट्सल फॉर ऑल डे 2025” प्रोग्राम ए तहत् रात्रिकालीन फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ‘ आगाज एक बदलाव का ‘ समिति के सहयोग से सागर स्थित डग आउट एस्ट्रो टर्फ पर 18 अगस्त से प्रारंभ होगा, आयोजन से जुड़े भैरूरतन ओझा ने बताया कि शहीद भगत सिंह की याद में होने वाले इस आयोजन में अंडर – 14 और सीनियर वर्ग की टीमें हिस्सा लेगी तथा भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा प्रमाण – पत्र जारी किया जाएगा तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
इससे पूर्व रविवार को कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी एवं ‘ आगाज एक बदलाव का ‘ समिति के गोविन्द सारस्वत (jijiwala) द्वारा प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया, विमोचन में हेमंत शर्मा,सुशील पुगलिया, मुकुल गहलोत, सूर्यप्रकाश ओझा, गौतम ओझा सहित आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।




















