Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सिंधी समाज सेवा संस्थान (उत्तर क्षैत्र) की कार्यकारिणी घोषित

सुनील हेमराजानी महामंत्री, तुलसीदास नथरानी मुख्य व्यवस्था प्रमुख बने

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सिंधी समाज सेवा संस्थान (उत्तर क्षैत्र) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद नथरानी ने 2025 व 26 दो वर्षों के लिये अपनी नवीन कार्यकारिणी रविवार को घोषित करते हुए भगवानदास नथरानी व गुरदास लखवानी को संरक्षक, सुनील हेमराजानी को महामंत्री, तुलसीदास नथरानी को मुख्य व्यवस्था प्रमुख, चंद्र संगतानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार बदलानी व डॉ. गिरीश दत्ता को उपाध्यक्ष, पंकज हेमराजानी को मीडिया प्रभारी, सच्चानंद दादलानी, निर्मल आहूजा, प्रहलाद राय जेठवानी, दीनबन्धु खत्री व लक्ष्मणदास हेमनानी को वरिष्ठ सलाहकार, अनिल रहेजा को संगठन मंत्री, सूरज नथरानी को सह संगठन मंत्री, घनश्याम शामनानी को सहसचिव, राजकुमार पहलवानी को सह व्यवस्था प्रभारी, एमडी राम को ऑडिटर, डॉ. वीरभान चंचलानी को चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी, डॉ. मनोज गंगवानी को चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी, राजकुमार बालानी को कोषाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश मोतियानी को सह कोषाध्यक्ष, दीपक गुरनानी को विधि सचिव, दीपेश दत्ता को युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, नितिन जेठानी को युवा प्रकोष्ठ सह प्रभारी, कमलेश जेठानी, किशोर राजवानी व राहुल जेठानी को सांस्कृतिक सचिव, सतीश हेमराजानी, लतीश बदलानी, दिलीप टिक्यानी, घनश्याम मोतियानी, पदम हेमनानी, हीरानंद प्रीतमानी, धर्मेंद्र खटवानी व रमेश अगनानी को बतौर कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत किया है। कार्यकारिणी मनोनयन पर सभी सदस्यों एवं समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Advertisement Box

लूणकरणसर क्षेत्र में मानवता हुई शर्मसार, नवजात मिली झाड़ियों में

इस अवसर पर अध्यक्ष नथरानी ने कहा कि सभी टीम मेम्बर्स के सहयोग से सिंधु भवन का उत्तरोत्तर विकास किया जायेगा। साथ ही संस्था के माध्यम से समाजजनों को सक्रिय कर वर्ष पर्यन्त विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुचारू रूप से करने का पूरा प्रयास करेंगे। महामंत्री हेमराजानी ने सभी पदाधिकारियों की ओर से आश्वस्त किया कि जुझारू अध्यक्ष के कन्धे से कन्धा मिला कर बताये हर कार्य को अच्छे तरीके से सरअन्जाम देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं उठा रखेंगे।

Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें